Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में दुर्ग (Durg) के धमधा थाना क्षेत्र में बस और मोटर साइकिल में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे (Road Accident) में 3 स्कूली छात्रों की मौत हो गई है. तीनों मृतक 12वीं कक्षा के छात्र थे जो स्कूल से तिमाही परीक्षा देकर वापस घर जा रहे थे. इस दौरान दुर्ग-धमधा रोड पर तीनों स्कूली छात्रों को यात्री बस ने अपनी चपेट में ले लिया. इस सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही दो छात्रों की मौत हो गई जबकि एक छात्र ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.
पुलिस ने क्या बताया
धमधा थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि, धमधा के समीप नवागांव गांव मॉल के पास बस ने मोटर साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया. बस मोटर साइकिल को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. इस सड़क हादसे में देवरी गांव के 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले तीनों छात्रों की मौत हो गई. कोमल साहू और चंद्रशेखर साहू की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दीपक साहू की इलाज के दौरान मौत हो गई.
लौट रहे थे परीक्षा देकर
सभी छात्र धमधा के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल से तिमाही परीक्षा देने के बाद अपने गांव देवरी जा रहे थे. इस दौरान बेमेतरा से दुर्ग की ओर जा रही नवीन ट्रैवल्स की यात्री बस चालक द्वारा तेज और लापरवाही से चला रहा था. बस ने नवागांव मॉल के पास सामने से आ रहे मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. धमधा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुएआरोपी बस चालक को गिरफ्तार करके बस को जब्त कर लिया गया है.
टक्कर के बाद पेड़ से जा भिड़ी
तेज रफ्तार बस मोटर साइकिल को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे पेड़ में जा टकराई. बस में बैठे यात्रियों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है लेकिन इस सड़क हादसे में 3 स्कूली छात्रों की मौत हो गई है.
दुर्ग एसपी ने की अपील
दुर्ग के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि, इस सड़क हादसे में 3 छात्रों की मौत हो गई है. बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और बस को भी जब्त किया गया है. एसपी ने अभिभावकों से अपील की है कि वह नाबालिग बच्चों को गाड़ी न दें. साथ ही बिना हेलमेट के गाड़ी बिल्कुल न चलाएं. बिना ड्राइविंग लाइसेंस के और 18 साल से कम उम्र में गाड़ी चलाना कानूनन अपराध है. इससे दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है.
Surguja News: सरगुजा के उदयपुर इलाके में 11 हाथियों ने मचाया आंतक, फसलों और घरों को किया तबाह