Chhattisgarh News: पूरे देश में इन दिनों भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. लगातार बारिश से कई इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में भी पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बारिश को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. ऐसे में इन दिनों छत्तीसगढ़ के सभी नदी नाले उफान पर हैं. छत्तीसगढ़ के दुर्ग से बहने वाली शिवनाथ नदी इन दिनों अपने रौद्र रूप पर है. शिवनाथ नदी पर बने महमरा एनीकेट के 3 फुट ऊपर से पानी बह रहा है. इन नजारों को देखने के लिए पर्यटक भी भारी मात्रा में यहां पहुंच रहे हैं.


शिवनाथ नदी उफान पर
छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से अधिकतर नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से होकर गुजरने वाली शिवनाथ नदी भी उफान पर है. शिवनाथ नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. अभी शिवनाथ नदी का पानी महमरा एनीकट के 3 फीट ऊपर से बह रहा है. शिवनाथ नदी के इस रौद्र रूप को देखने के लिए भारी संख्या में पर्यटक भी महमरा एनीकेट पर पहुंच रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में शिवनाथ नदी का जलस्तर और बढ़ सकता है और शिवनाथ नदी के किनारे बसे निचली गांव में पानी घुस सकता है. इसको लेकर भी प्रशासन लगातार इस तरह की हालातों पर नजर बनाये हुए है.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत, अब 23 एक्सप्रेस ट्रेन में MST से कर सकते हैं सफर, देखें लिस्ट


लुफ्त उठाने पहुंच रहे 
शिवनाथ नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने एनीकेट के दोनों तरफ बैरिकेड लगाकर लोगों को नदी पार करने के लिए रोका है. इसके लिए दोनों तरफ प्रशासन ने सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम लगातार मुस्तैद है. शिवनाथ नदी में बढ़ते जलस्तर को देखने के लिए महमरा एनीकेट पर बड़ी संख्या में पर्यटक भी अपने परिवार के साथ वहां पहुंचकर शिवनाथ नदी के रौद्र रूप का नजारा ले रहे हैं. लोगों का कहना है कि कुछ ही दिनों की बारिश में शिवनाथ नदी लबालब हो गई है. यह नजारा बड़ा सुकून देता है, इसलिए हम अपने परिवार के साथ यहां इस नजारे को देखने के लिए पहुंचे हैं.


लोग ना बरतें लापरवाही
प्रकृति के नजारे को देखने के लिए छत्तीसगढ़ के कई पर्यटक स्थल पर लोग पहुंच रहे हैं लेकिन लोगों को यह भी ध्यान रखना होगा कि किसी तरह की लापरवाही ना बरतें क्योंकि जिस शिवनाथ नदी की हम बात कर रहे हैं उसी नदी पर बने महमरा एनीकेट पार करते वक्त कुछ दिन पहले 14 साल के तुषार साहू नाम के बच्चे की नदी में बहने से मौत हो गई थी, इसलिए लोग प्रकृति का लुफ्त उठाएं लेकिन लापरवाही ना बरतें.


 


Sukma News: सुकमा में झमाझम बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर, नेशनल हाइवे बना नदी, लोगो को हो रही परेशानी