Vaccination News: वैक्सीन लगाने के लिए अब हेल्थ सेंटर जाने की जरूरत नहीं, छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
Chhattisgarh के Durg में स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों के घर पहुंचकर उनको कोविड-19 की वैक्सीन लगाएगी. इसके लिए टीम तैयारी कर रही है.
Vaccination In Durg: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कोविड-19 वैक्सीन अब लोगों को घर पहुंचकर लगाई जाएगी. लोगों की सुविधा और सभी को वैक्सीन लगाकर संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने यह कदम उठाया है. इसके लिए दुर्ग जिला स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे लोग जिनका पहला, दूसरा, और प्रिकॉशन डोज नहीं लगा है पहले उनकी सूची तैयार की जाएगी. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों के घर पहुंचकर उनको कोविड-19 की वैक्सीन लगाएगी. सूची तैयार करके डोज के अनुसार वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए टीम तैयारी कर रही है.
चौथी लहर ध्यान में रखकर अभियान
दुर्ग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना का वायरस अलग-अलग रूप में पाया जा रहा हैं. इसका प्रसार भी अन्य वर्गों के साथ बच्चों में हो रहा है. वर्तमान में चौथी लहर के रूप में संक्रमण के विस्तार को देखते हुए भारत सरकार द्वारा आयु वर्ग अनुसार निर्धारित वैक्सीन का टीका लगाने के लिए निर्देशित किया गया है.
Ambikapur News: रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम ना बनवाने वालों पर नगर निगम की निगाह, अब लिया ये फैसला
जिला टीकाकरण अधिकारी ने क्या बताया
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव द्वारा जानकारी दी गई कि, इस अभियान की तैयारी शुरू कर दी गई है. पहले दिन स्वास्थ्य कार्यकर्ता और मितानिन की टीम घर-घर सर्वे के माध्यम से छूटे हितग्राहियों की सूची बनाएगी इसके बाद दूसरे दिन उनका टीकाकरण घर-घर जाकर किया जाएगा. साथ ही घर-घर सर्वे के दौरान नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का भी सर्वे कर सभी का टीकाकरण किया जाएगा.