Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) जिले में पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रविंद्र चौबे (Minister Ravindra Choubey) द्वारा ध्वजारोहण किया गया. मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर 40 शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया. यहां सादगी पूर्वक स्वतंत्रता दिवस के इस पर्व को मनाया गया. इन 40 शहीद परिवारों में 9 भारतीय सेना, 1 वायु सेना, 1 सीआरपीएफ, 5 एसटीएफ, 13 जिला बल और 11 छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल से हैं. इसके साथ- साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभाग के 70 अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया.


कृषि मंत्री ने लोगों को दिया यह संदेश
मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रविंद्र चौबे द्वारा ठीक सुबह नौ बजे ध्वजारोहण किया गया. इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आम जनता के नाम संदेश का वाचन किया साथ ही उन्होंने एकता और अखंडता का संदेश दिया. इस अवसर पर उन्होंने शासन की समावेशी नीतियों का जिक्र भी किया जिसमें गांव, शहर, समाज, संस्कृति और आधुनिकता सभी का मेल है. इसके बाद उन्होंने सफेद, हरे और नारंगी रंग के गुब्बारों को आसमान की दिशा में छोड़ा जिसने आकाश में एक अलग ही छंटा बिखेर दी.


Durg News: शराब पीकर और बिना हेलमेट गाड़ी चलाने से होने वाले हादसे रोकने की कोशिश, कर्वधा के तीन युवकों ने किया यह आविष्कार


बारिश के बीच लोगों में दिखा उत्साह
कार्यक्रम के दौरान बारिश में भी परेड में शामिल प्लाटूनों का हौसला कम नहीं हुआ. जिले में इस बार 10 प्लाटून ने मार्चपास्ट किया. इनमें छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल पुरुष, जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, नगर सैनिक बल पुरूष, नगर सैनिक बल महिला, एनसीसी सीनियर डिवीजन बालक, एनसीसी सीनियर डिवीजन बालिका, एनसीसी जूनियर डिवीजन बालिका इत्यादि शामिल थे.


Bastar News: कभी आजादी के जश्न का बहिष्कार करने वाली महिलाएं आज बना रही हैं तिरंगा, जानिए कौन हैं ये औरतें