Durg News: 9 साल की बच्ची से अश्लील बातें करता था मदरसे का मौलाना, पढ़ाने के नाम पर बैड टच, गिरफ्तार
Durg Crime News: बच्ची द्वारा परिजनों को बताये जाने पर रिपोर्ट दर्ज की गई. आरोपी के खिलाफ धारा 354, 509 आईपीसी व 12 पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
![Durg News: 9 साल की बच्ची से अश्लील बातें करता था मदरसे का मौलाना, पढ़ाने के नाम पर बैड टच, गिरफ्तार Durg Chhattisgarh Madrasa Maulana accused of bad touching minor girl police registered case arrested ANN Durg News: 9 साल की बच्ची से अश्लील बातें करता था मदरसे का मौलाना, पढ़ाने के नाम पर बैड टच, गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/19/36b002c6535ec61c212c7862e9e16fe31676794385519486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg) जिले में एक मदरसे के मौलाना को दुर्ग पुलिस (Durg Police) ने गिरफ्तार किया है. मौलाना पर आरोप है कि वह 9 साल की छात्रा को अरबी पढ़ाने के नाम पर बैड टच करता था और साथ ही उसके साथ अश्लील हरकतें भी करता था. नाबालिग बच्ची और उसके पिता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मदरसे के मौलाना मोहम्मद मेराज को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल दुर्ग जिले के भिलाई में एक 9 साल की लड़की को बैड टच और उससे अश्लील बातें करने का मामला सामाने आया है.
लड़की के पिता ने सुपेला पुलिस थाने में शनिवार को लिखित शिकायत की. पिता और बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शाम को आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है. अरबी सिखाने के बहाने आरोपी बच्ची को बैड टच करता था. इतना ही नहीं बच्ची से आरोपी अश्लील बातें भी करता था.
एसएसपी ने क्या बताया
दुर्ग के एसएसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि, सुपेला पुलिस ने आरोपी मदरसे के मौलाना को हिरासत में ले लिया है. आरोपी के खिलाफ जुर्म भी दर्ज कर लिया गया है. लड़की के पिता ने सुपेला पुलिस को बताया कि मदरसे का मौलाना मोहम्मद मेराज उनकी नाबालिग बच्ची को अरबी भाषा का ट्यूशन पढ़ाता था. मौलाना मेराज कई दिनों से बच्ची से बैड टच करता था. आरोपी बच्ची से अरबी सिखाने के बहाने अश्लील बातें भी करता था.
इन धाराओं में केस दर्ज
पुलिस के मुताबिक 18 फरवरी को भी आरोपी ने बच्ची से बैड टच किया और अश्लील बातें भी की. बच्ची द्वारा परिजनों को बताये जाने पर शनिवार को रिपोर्ट दर्ज की गई. आरोपी के खिलाफ धारा 354, 509 आईपीसी व 12 पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी मौलाना मेराज को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है. मामले में पूछताछ भी की जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)