Durg News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग में आज दूसरे दिन भी दिन की शुरुआत सड़क हादसों से हुई है. ट्रक और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर होने से चार लोगों की मौत हो चुकी है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक और मोटरसाइकिल सवार चारों लोग ब्रिज के नीचे गिर गए. इस मामले में मोहन नगर थाना पुलिस जांच में जुट गई है.
कैसे हुआ हादसा
दरअसल दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र के ग्रीन चौक धमधा नाका फ्लाईओवर पर देर रात बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में ट्रक और बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है. ट्रक बाइक को चपेट में लेते हुए डिवाडर तोड़कर ब्रिज के नीचे खड़ी पिकअप पर जा गिरी. हादसे में ट्रक चालक और बाइक सवार तीन युवकों सहित चार की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
नीचे खड़ी पिकअप पर जा गिरा
हादसा गुरुवार और शुक्रवार दरमियानी रात 12:30 से 1:00 बजे के बीच का है. दुर्ग से धमधा की ओर जा रही ट्रक ने पुल पर विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मारी. ट्रक बाइक सवार को घसीटते हुए रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे खड़ी पिकअप पर गिरी. इस घटना में बाइक सवार तौसिफ खान 26 वर्ष लुचकी पारा, साहिल खान 23 तकिया पारा और मोहम्मद अमन 26 वर्ष लुचकी पारा समेत ट्रक ड्राइवर महेश बारले निवासी सिकोला बालोद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
4 घंटे में ट्रक चालक का शव निकला
हादसे की सूचना मिलते ही मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया. ओवर ब्रिज से नीचे गिरने के कारण ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. ट्रक चालक का शव ट्रक के अंदर ही फंसा हुआ था. लगभग 4 घंटों की मशक्कत के बाद ट्रक चालक का शव बाहर निकाला गया. सभी के शव को दुर्ग के सरकारी शवगृह में रखवा दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है.
ये भी पढ़ें: