Durg News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद दुर्ग पुलिस ने फिर एक बार चिटफंड कंपनी के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. दुर्ग पुलिस ने चिटफंड कंपनी संचय इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के डायरेक्टर अरविंद मिश्रा को 5 साल बाद उड़ीसा के भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया है. अरविंद मिश्रा पर आरोप है कि चिटफंड कंपनी के नाम पर 13 निवेशकों से 25 लाख से अधिक रुपए की धोखाधड़ी की है. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
चिटफंड के मामलों में फरार आरोपियों पर हो रही कार्रवाई
दुर्ग एसएसपी बद्रीनारायण मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस लगातार चिटफंड के मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़ कर रही है. इसी दरमियान दुर्ग पुलिस को जानकारी मिली कि संचय इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को उड़ीसा के भुवनेश्वर में देखा गया है. जिसपर दुर्ग पुलिस ने त्वरित पुलिस की एक टीम बनाकर उड़ीसा के भुवनेश्वर भेजा. वहां से आरोपी अरविंद मिश्रा को गिरफ्तार कर पुलिस मोहन नगर थाने लेकर आई है.
रकम दोगुना होने का लालच देते थे
दरअसल इस चिटफंड कंपनी में तीन डायरेक्टर थे. चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर्स पर आरोप है कि यह रकम दोगुना करने के नाम पर 13 लोगों से 25 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की है. जिसपर मोहन नगर थाने में तीनों डायरेक्टर्स के खिलाफ 420 ई का मामला दर्ज किया गया था.
इस कंपनी का एक डायरेक्टर पहले ही हो चुका है गिरफ्तार
दुर्ग पुलिस ने बताया कि इसी कंपनी का एक डायरेक्टर प्रवीण मोहंती को पहले ही गिरफ्तार किया चुका है. इस प्रकरण में कुल तीन लोगों को आरोपी बनाया गया था. इसमें प्रवजन मोहंती अभी भी एक आरोपी फरार है. उसकी तलाश दुर्ग पुलिस कर रही है.
दुर्ग एसएसपी बीएल मीणा ने बताया कि पकड़े गए दोनों डायरेक्टर्स प्रवीण मोहंती और अरविन्द मिश्रा की चल-अचल संपत्ति चिन्हित की जा रही है. इसके बाद उसकी संपत्ति को कुर्क करने के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा. कुर्की के बाद जो राशि प्राप्त होगी उससे निवेशकों को वापस किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-