Bastar News: इस स्टील प्लांट को निजी हाथों में नहीं सौंपने देगी राज्य सरकार, जानें सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा?
NMDC Steel Plant: नानगुर में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम ने ग्रामीणों से बात की. नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट को लेकर कहा कि इसे निजी हाथों में सौंपने नहीं दिया जायेगा.
Bhent Mulakat Program: प्रदेश के मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत पिछले 3 दिनों से बस्तर दौरे पर हैं. बुधवार को झीरम घाटी शहीद स्मारक का लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री जगदलपुर विधानसभा के नानगुर ग्राम पंचायत पहुंचे. यहां के वासियों को करोड़ों रुपए की सौगात दी. भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने यहां ग्रामीणों की समस्या सुनी और इसके त्वरित निराकरण के लिए बस्तर कलेक्टर को निर्देश दिए. साथ ही नानगुर को तहसील बनाने की घोषणा की. इसके अलावा नानगुर में महाविद्यालय, पुलिस थाना, आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, 108 एंबुलेंस की शुरुआत और सहकारी बैंक की शाखा के साथ ही हाई स्कूल खोलने की भी घोषणा मुख्यमंत्री ने की.
स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं होने देगी राज्य सरकार
नानगुर में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से शासन की योजनाओं के लाभ के बारे में पूछा. साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी भी ली. इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बताया कि किस तरह से योजनाओं का लाभ ले रहे हैं और उन्हें इससे मुनाफा भी हो रहा है.
वहीं मुख्यमंत्री ने जगदलपुर विधानसभा में ही नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट को लेकर कहा कि किसी भी कीमत पर इस प्लांट को निजी हाथों में सौंपने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि इस प्लांट को छत्तीसगढ़ सरकार चला लेगी लेकिन निजी हाथों में बिकने नहीं देंगे. इसे केंद्र सरकार चलाएगी या फिर छत्तीसगढ़ सरकार.
मुख्यमंत्री ने कही ये बात
इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस स्टील प्लांट से स्थानीय लोग और बस्तरवासियों की कई उम्मीदें जुड़ी हुई है. इस वजह से ही नगरनार के ग्रामीणों ने इस प्लांट को खोलने के लिए अपनी जमीन दी है. ऐसे में इस प्लांट में स्थानीय लोगों को और खासकर नगरनार के भु-प्रभावित बेटियों को नौकरी देना होगा. साथ ही NMDC प्लांट प्रबंधन से ही नगरनार में महाविद्यालय खुलवाने की बात मुख्यमंत्री ने कही.
उन्होंने कहा कि हमारे लोगों की जमीन NMDC ने ली है तो कॉलेज भी उन्हें खोलना होगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन लाइफ सपोर्ट सिस्टम सहित सर्वसुविधा युक्त एंबुलेंस की सौगात भी नानगुर वासियो को दी.
ये भी पढ़ें-