Durg Latest News: छत्तीसगढ़ में हाल ही में कई आईएएस अफसरों का तबादला हुआ है. जिनमें से एक पुष्पेंद्र कुमार मीणा है. जिन्होंने दुर्ग जिले के नए डीएम के तौर पर ज्वाइन किया है. पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने अपने शुरुआती दिनों में ही अहम फैसले लेना शुरू कर दिया है. डीएम पुष्पेंद्र मीणा ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जनदर्शन के समय सभी विभागों के एक अधिकारी सभागार में उपस्थित रहेंगे. ताकि जनता की समस्याओं को तत्काल उसी विभाग के अधिकारी से बात करके निराकरण किया जा सके.


नए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने जारी किया फरमान 


दरअसल, दुर्ग जिले में हर सोमवार और मंगलवार को जनदर्शन का कार्यक्रम किया जाता है. जहां पर कलेक्टर लोगों की समस्या सुनते हैं और उनका निराकरण करते हैं. अक्सर पहले यही होता था कि कलेक्टर लोगों की समस्या को फारवर्ड करने की बात कहते थे लेकिन दुर्ग के नए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने एक नया फरमान जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि जनदर्शन के समय जितने भी विभाग है उनके एक अधिकारी इस जनदर्शन में शामिल होंगे.


ताकि जो भी लोग अपनी समस्या लेकर यहां पहुंचे. तो तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारी से जानकारी ले सकें और उनकी समस्या का समाधान कर सके और अगर जनता की शिकायत में संबंधित विभाग के अधिकारी के लापरवाही पाई जाएगी तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई भी तत्काल की जाएगी.


Chhattisgarh News: आयकर छापे के बाद सरकार को घेरने की तैयारी, पूर्व सीएम रमन सिंह ने मांगा CM Bhupesh का इस्तीफा


विभागों के क्रमवार समीक्षा के लिए जारी होगा कैलेंडर 


कलेक्टर ने प्रबंधन में और कसाव लाने के लिए प्रत्येक विभाग के रिव्यू के लिए कैलेंडर जारी करने की बात कही है. इसके अनुसार अलग-अलग तिथि में अलग-अलग विभागों को शामिल किया जाएगा. जिसमें अपने तिथि के अनुरूप विभाग संबंधित एजेंडा के अनुरूप डेटा प्रदान करेंगे और उस पर और ज्यादा जानकारी देंगे. जिससे उन विभागों का रिव्यू सुनिश्चित होगा. समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने राज्य शासन की जनहित संबंधी योजनाओं पर विशेष रूप से जोर देने को कहा ताकि हितग्राही मूलक योजनाएं जन-जन तक पहुंच सके.


Bastar Corona guidelines: बस्तर के स्कूलों में कोरोना विस्फोट का खतरा, गाइडलाइन को लेकर बरती जा रही लापरवाही