Order On Illegal Bore Mining In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के वीवीआईपी जिला दुर्ग में भूजल की कमी को देखते हुए कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने बोर खनन पर रोक लगा दी है. लेकिन इसके बाद भी चोरी छिपे बिना परमिशन के अवैध बोर खनन किया जा रहा है. एक ऐसा ही मामला जब जिला प्रशासन के अधिकारियों को मिला जिसपर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार के द्वारा बोर मशीन को तीन दिन पहले जब्त किया गया था. जिसको लेकर दुर्ग शहर से कांग्रेस विधायक अरुण वोरा कार्रवाई रुकवाने के लिए थाने तक पहुंच गए थे.
लेकिन अब दुर्ग डीएम ने साफ तौर पर कह दिया है कि आदेश किसी भी हाल में शिथिल नहीं होगा और यदि कोई भी बिना अनुमति के बोर खनन करते पकड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी.
कांग्रेस विधायक प्रशासन की कार्रवाई रुकवाने पहुंच गए
दरअसल शुक्रवार की देर रात दुर्ग के गंजपारा स्थित प्रियंका बोरवेल पर अवैध बोर खनन की बड़ी कार्रवाई तहसीलदार द्वारा जब की गई थी. तब कांग्रेस विधायक अरुण वोरा कार्रवाई रुकवाने थाोने तक पहुंच गए थे. डीएम को फोन करके कार्रवाई रुकवाने की बात तक कह दी थी. विधायक को ही इस बात की भी जानकारी नही थी कि भूजल कमी को देखते हुऐ डीएम ने बोर खनन पर रोक लगा दिया गया है. थाने पहुंचे दुर्ग विधायक से जब मीडिया द्वारा सवाल पूछा गया तो उनका का कहना था कि जहां जरूरत हो वहा बोरिंग खुदाई की जा सकती है.
डीएम ने कहा की जाएगी कड़ी कार्रवाई
इधर दुर्ग डीएम पुष्पेंद्र मीणा का कहना है कि किसी भी हालत में आदेश को शिथिल नहीं किया जाएगा. क्योंकि जिले में कई स्थानों पर भूजल काफी नीचे गिर चुका है. और नगरीय निकाय क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के बोरिंग करता पकड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी.
कांग्रेस विधायक अरुण वोरा और प्रशासन के बीच पहले भी हो चुकी है नोकझोंक
यह पहला मौका नहीं है जब दुर्ग विधायक अरुण वोरा और जिला प्रशासन के अधिकारी आमने सामने हुऐ हो. इससे पहले भी कुछ महीने पहले तात्कालिक निगम आयुक्त रहे आईएएस लक्ष्मण तिवारी जब शहर में अवैध कब्जे को लेकर तोड़फोड़ की कार्यवाही कर रहे थे. तब विधायक उनके सामने आ गए थे. लेकिन आयुक्त रहे लक्ष्मण तिवारी ने उनके हट को परे रख कर अवैध कब्जे को हटा दिया था और अब बोर खनन पर एक बार फिर से दुर्ग विधायक बैकफुट पर दिखाई देते नजर आ रहे हैं. क्योंकि बोर खनन पर प्रतिबंध के आदेश को शिथिल करने की बजाए दुर्ग डीएम ने यथावत रखने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें: