Durg News: छत्तीसगढ़ में देश के पहले ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का शुभारंभ किया गया है. दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक जोकि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विधानसभा क्षेत्र है, वहीं ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट और हमर लैब का लोकार्पण सीएम भूपेश बघेल ने किया है. यहां स्वास्थ्य से संबंधित 54 प्रकार के टेस्ट किए जाएंगे. पब्लिक हेल्थ यूनिट की देशभर में चर्चा हो रही आखिर क्या है पब्लिक हेल्थ यूनिट आज आपको बताते है.


ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट की चर्चा


दरअसल अक्सर देखा गया है ग्रामीण क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर और बड़ी बीमारियों के जांच के लिए शहरों का रुख करते है. इस प्रक्रिया में काफी समय लग जाता है और फैलने वाले बीमारी अपना विस्तार कर लेती है या गंभीर बीमारी मरीज की जान ले लेती है. इस लिए ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट इस तरह को बीमारियों का पता लगाने और जल्दी इलाज पहुंचाने का काम कर करेगी.


Chhattisgarh: बस्तरवासियों ने इस मांग को लेकर 170 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू की, महिलाएं और बुजुर्ग भी हुए शामिल


जानिए क्या है खासियत


पाटन के इस ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट में 54 प्रकार की जांच होंगे. इसमें हेमेटोलिजी के 14, पैथालॉजी के 6, माइक्रोबायोलॉजी के 3, सिरोलॉजिकल के 8 और बायोकेमिस्ट्री के 23 जांच शामिल है. पाटन के बीएमओ आशीष मिश्रा ने बताया कि संक्रामक रोगों का समय पर पता लगाना और उसके रोकथाम अत्यंत महत्त्वपूर्ण है. पब्लिक हेल्थ यूनिट में बीमारियों का डेटा एकत्र और विश्लेषण का कार्य किया जाएगा. इस इकाई में तीन तरह से काम किया जा रहा है. हमर लैब में रोग का पता लगाने के लिए एक एकीकृत प्रयोगशाला है. डेटा संग्रह और विश्लेषण केंद्र इसके बाद जब आवश्यकता होने पर रेपिड रिसापांस टीमों को क्रियाशील हो जाएगी.


सीएम भूपेश बघेल बोले - गौरव की बात है


मुख्यमंत्री बघेल ने पाटन में देश का पहला पब्लिक हेल्थ यूनिट स्थापना पर बोले कि ये हम सब के लिए गौरव की बात है. इसके साथ ही यहां पर अपडेटेड लैब का निर्माण किया गया है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बीमारियों के सरविलियंस में ये संस्थान काफी उपयोगी साबित होगा.  इसके साथ ही पाटन के लोगों को टेस्ट कराने में काफी सुविधा होगी. इससे यहां इंफ्रास्ट्रक्चर को इंप्रूव करने में काफी मदद मिलेगी. वहीं  स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश में तेजी से बढ़ती हुई स्वास्थ्य अधोसंरचना से नागरिकों को बड़ी राहत मिल रही है.


Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल की सभा का OBC समाज ने किया बहिष्कार, जानें क्यों हुए नाराज