Durg Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की छावनी पुलिस ने नकली गुड नाइट मॉस्किटो लिक्विड बेचने वाले 4 संचालकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से नकली 830 नग गुड नाइट लिक्विड बरामद किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 63 हजार बताई जा रही है. पुलिस 4 संचालकों के खिलाफ 420 और कॉपीराइट का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.


शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई


दरअसल छावनी थाने में चेतन रेगे निवासी इंदौर मध्य प्रदेश ने थाने में लिखित शिकायत दी है कि उसकी कंपनी गोदरेज कंज्यूमर के उत्पाद गोदरेज गुड नाइट लिक्विड मॉस्किटो वेपराइजर गोल्ड फ्लैक की हुबहू नकली गुड नाइट लिक्विड गोल्ड फ्लैक मॉस्किटो का व्यापार आरती ट्रेडर्स अजीत जनरल स्टोर के संचालकों द्वारा किया जा रहा है.


चार दुकानों से नकली प्रोडक्ट बरामद 


शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरती ट्रेडर्स के संचालक रमेश चंद्र दुबे की दुकान से 230 नग रिफिल पैक,अजीत किराना स्टोर के संचालक अजीत चौहान की दुकान से 240 नग रिफिल पैक,जय स्टेटस के संचालक अमर बजाज की दुकान से 280 नग रिफिल पैक और बजरंग किराना स्टोर के संचालक महेश अग्रवाल की दुकान से 80 नग रिफिल पैक नकली गुड नाइट लिक्विड जब्त किया है. सभी संचालकों से 830 रिफिल पैक बरामद किया जिसकी अनुमानित कीमती 63910 बताई जा रही है.


चार लोग गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी


छावनी पुलिस 4 संचालकों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी नकली गुड नाइट लिक्विड को शहर में खपाते थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है पुलिस इस पूरे मामले की विवेचना में जुटी हुई है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh Berojgari Bhatta: छत्तीसगढ़ में शिक्षित बेरोजगारों को भत्ता देगी सरकार लेकिन क्या हैं इसकी शर्तें? जानें- यहां सब कुछ