Durg Crime: दुर्ग जिला की अंडा पुलिस ने भेड़ और बकरी चोरी करने के आरोप में 'खरगोश' सहित 3 चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 32 भेड़ और बकरी समेत घटना में इस्तेमाल वाहन को बरामद किया गया है. चोरों ने दुर्ग और कबीरधाम जिले में बकरी चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है. 17-18 जनवरी की दरमियानी रात पुरानी बस्ती निकुम में 13 नग भेड़ और 1 नग बकरी की अज्ञात चोरी की घटना हुई थी.
भेड़, बकरी की चोरी कबूली
घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने अंडा थाना में दर्ज कराई थी. रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास और निकुम आने जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले आरोपी 'खरगोश' अपने 2 साथियों संग बकरियों को बेचने की फिराक में हैं और ग्राहक की तलाश कर रहे हैं. सूचना पर अंडा थाना पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया और बकरियों के बारे में पूछताछ की. आरोपियों ने पहले तो खुद की बकरियां होने की बात कही लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी टूट गए और चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया.
'खरगोश' समेत तीन गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों में भिलाई नगर स्ट्रेशन निवासी अरुण कुमार, भगवान दास जोशी उर्फ 'खरगोश', मोहम्मद इशाक शामिल हैं. पुलिस सभी आरोपियों को अब जेल भेजने की तैयारी कर रही है. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की कुल 14 नग भेड़, बकरी समेत घटना में इस्तेमाल चार पहिया वाहन स्कॉर्पियो को भी बरामद किया गया है.
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दुर्ग के अलावा कबीरधाम जिले के पिपरिया से 10 नग बकरी, भसानी कला से 12 नग बकरी और बोडेला क्षेत्र में भी बकरी चोरी की है. उन्होंने दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र में भी 10 नग बकरी चोरी करना स्वीकार किया है. अंडा थाना प्रभारी श्रुति सिंह ने बताया कि चोर अब तक 1000 से ज्यादा बकरी खा चुके हैं और लगभग हजारों बकरियों की बिक्री भी कर चुके हैं. पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ कर अन्य इलाकों में बकरी चोरी की वारदातों का पता लगा रही है.
UP Election 2022: Gorakhpur से CM Yogi के खिलाफ इन्हें उम्मीदवार बना सकते हैं Akhilesh Yadav
एक लाख पचास हजार यादव मतदाता वाली इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं Akhilesh Yadav, ऐसा है जातिगत समीकरण