Durg News: दुर्ग जिले के छावनी थाना क्षेत्र में 1 फरवरी को कैंप 2 के श्याम नगर में डेयरी संचालक राकेश यादव की चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में छावनी पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि 1 फरवरी की रात छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैंप 2 श्याम नगर में चाकू से गोद-गोद कर डेयरी संचालक राकेश यादव की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.


इस मामले में छावनी पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ में पता चला है कि मृतक राकेश यादव आरोपी बेनु यादव के घर के पास आकर मोटरसाइकिल खड़ा कर बार-बार रेसकर आवाज कर रहा था और आरोपियों को चिड़ा रहा था. 


राकेश यादव की मौके पर हो गई थी मौत


इसी दरमियान घर के पास बाहर खड़े आरोपी बेनु साहू, जागेश्वर साहू, जितेंद्र साहू, विकास साहू और पी कुणाल से मृतक राकेश यादव का विवाद हुआ. इस दरमियान राकेश यादव ने अपने पास रखे चाकू निकाल कर उन पर हमला करने लगा. जिससे आरोपी जितेंद्र यादव को चोट भी आई है. फिर पांचों आरोपियों ने मृतक का चाकू छीन कर चाकू और डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे राकेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद सारे आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए थे.


इन क्षेत्रों से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी


छावनी पुलिस इस घटना के बाद हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के चार आरोपियों को भिलाई से गिरफ्तार किया है और दो आरोपियों को राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.


 घटना में इस्तेमाल ये चीजें हुई बरामद 


दुर्ग सिटी एएसपी संजय ध्रुव बताया कि आरोपी और मृतक पड़ोसी हैं और आये दिन किसी न किसी बात को लेकर वाद-विवाद होता था. घटना के दिन भी किसी बात को लेकर मारपीट हुई. इस दौरान आरोपियों ने मृतक का चाकू छीनकर वार कर दिए जिससे उसकी मौत हो गई. इस हत्याकांड में सभी 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना में इस्तेमाल चमु, बेसबॉल और डंडा को भी जब्त किया गया है. सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.


ये भी पढ़ें-


रायपुर में बोले राहुल गांधी- '70 सालों में देश में क्या हुआ' पूछने वाले करते हैं किसान-मजदूरों का अपमान


Durg News: पहले ही दिन निगम आयुक्त के निरीक्षण में गायब मिले उपायुक्त सहित 29 कर्मी, अब हुई ये कार्रवाई