Durg News:  रेल प्रशासन ने दुर्ग से दल्लीराजहरा और दल्लीराजहरा से दुर्ग यात्रा करने वाले यात्रियों बड़ी सुविधा दी है. रेल प्रशासन इन रूट के लिए 5 अतिरिक्त ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. अब इन रूटों पर पांच और यात्री ट्रेनें चलेगी. इन ट्रेनों का परिचालन 10 फरवरी से शुरू होगा. इस रूट में इसे पहले 1 ही यात्री ट्रेन चलाई जा रही थी अब 5 ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.


यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया गया 5 अतिरिक्त ट्रेनों का परिचालन


रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा दुर्ग–दल्लीराजहरा-दुर्ग के मध्य 4 एवं दल्लीराजहरा-केवटी के मध्य 1 डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है. इस इससे पहले  08815 रायपुर-केवटी डेमू पैसेंजर स्पेशल, 08816 केवटी-रायपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल, 08824 दुर्ग-दल्लीराजहरा डेमू पैसेंजर स्पेशल, 08818 केवटी-दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सुविधा यात्रियों को मिल रही हैं. इसी कड़ी में रायपुर रेल मंडल द्वारा 5 डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की अतिरिक्त सुविधा दी जा रही है. इन गाड़ियों में कोविड के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा.



ये नई ट्रेनें चलाई जाएंगी 



(1) गाड़ी संख्या 07817 दुर्ग-दल्लीराजहरा डेमू पैसेंजर स्पेशल 10 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन आगामी आदेश तक चलाई जायेगी.


(2) गाड़ी संख्या 07823 दल्लीराजहरा-केवटी डेमू पैसेंजर स्पेशल 11 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन आगामी आदेश तक चलाई जायेगी.



(3) गाड़ी संख्या 07825 दल्लीराजहरा- दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल 11 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन आगामी आदेश तक चलाई जायेगी.



(4) गाड़ी संख्या 07827 दुर्ग-दल्लीराजहरा डेमू पैसेंजर स्पेशल 14 फरवरी, 2022 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार को  आगामी आदेश तक चलाई जायेगी.



(5) गाड़ी संख्या 07826 दल्लीराजहरा-दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल 14 फरवरी, 2022 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार को  आगामी आदेश तक चलाई जायेगी.





रेल प्रशासन ने ट्रेनों के टाइम टेबल जारी किया


रेलवे प्रशासन ने इन ट्रेनों के लिए टाइम टेबल भी जारी किया है. अब इस रूटों में अलग-अलग समय पर अलग-अलग दिन से यह ट्रेनें चलाई जाएगी. इन ट्रेनों के परिचालन से दुर्ग से दल्ली राजहरा यात्रा करने वाले और दल्लीराजहरा से दुर्ग यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.


यह भी पढ़ें-


Hanuman Mandir: यहां नारी स्वरूप में होती है हनुमान जी की पूजा, छत्तीसगढ़ के इस हनुमान मंदिर से जुड़े हैं बेहद दिलचस्प किस्से


Indian Railway News: विकास कार्यों के चलते छत्तीसगढ़ से चलने वाली यह ट्रेनें हुईं रद्द, यहां देखिए पूरी लिस्ट