Durg Dengue News: ओमिक्रोन के खतरे के बीच दुर्ग में बढ़ने लगे डेंगू के मरीज, जानें अब तक कितने केस?
Durg Dengue News: दुर्ग के भिलाई में आज दो लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है. डेंगू पीड़ितों में 18 वर्षीय एक युवती और 6 साल का बच्चा शामिल है. जिले में इस साल 94 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं.
![Durg Dengue News: ओमिक्रोन के खतरे के बीच दुर्ग में बढ़ने लगे डेंगू के मरीज, जानें अब तक कितने केस? Durg Dengue News Two new cases of Dengue in Durg detected today total tally reaches 94 so far ANN Durg Dengue News: ओमिक्रोन के खतरे के बीच दुर्ग में बढ़ने लगे डेंगू के मरीज, जानें अब तक कितने केस?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/19/2228a3ce40200ae40328e9cbca84426b_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Durg Dengue News: दुर्ग के भिलाई में आज दो लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है. डेंगू पीड़ितों में 18 वर्षीय एक युवती और 6 साल का बच्चा शामिल है. जिले में इस साल 94 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं लेकिन राहत बात है कि बीमारी से एक भी मौत नहीं हुई है. डेंगू संक्रमण रोकने के लिए जिले में 300 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी बचाव अभियान में लगे हुए हैं. कर्मचारी सभी इलाकों में जागरुक करने के साथ ही लोगों का सैंपल भी ले रहे हैं.
12 महीने एक्टिव रहते हैं डेंगू के मच्छर
आपको बता दें कि डेंगू का मच्छर जमे हुए पानी में प्रजनन करता है. अक्सर लोग सोचते हैं कि बरसात के समय ही डेंगू के मच्छर पनपते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. डेंगू के मच्छर 12 महीने एक्टिव रहते हैं. आपके घर में फ्रिज के पीछे इकट्ठा हो रहे पानी में भी रहते हैं और 100 से ज्यादा अंडे भी देते हैं. उसके कारण हमारे घरों के अंदर ही डेंगू के मच्छर पनपते रहते हैं. डेंगू मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए लोगों को समय-समय पर घरों में जमा होने वाले पानी का काफी ध्यान रखना होगा. दुर्ग जिले में सन 2017-18 में डेंगू का प्रकोप सबसे ज्यादा था. उस समय जिले में लगभग 4 से 5 हजार लोग बीमारी से संक्रमित हुए थे.
इस साल अब तक 94 डेंगू के मरीज मिले
करीब 100 से ज्यादा लोगों की मौत डेंगू के कारण हुई थी. सबसे ज्यादा प्रभावित एरिया भिलाई का खुर्सीपार क्षेत्र था. जिला मलेरिया अधिकारी सीबीएस बंजारे ने बताया कि आज दो लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है. डेंगू पीड़ितों में 18 वर्षीय युवती और 6 साल का बच्चे शामिल है. इलाज करने के बाद डिस्चार्ज भी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में लगातार 300 से अधिक कर्मचारी जागरुकता अभियान और डेंगू की रोकथाम के लिए घरों में चेकिंग कर रहे हैं. साथ ही जिन इलाकों में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं वहां फॉकिंग भी किया जा रहा है. इस साल जिले में अब तक 94 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं लेकिन अब तक एक भी मौत नहीं हुई है. उन्होंने लोगों से डेंगू के प्रति सावधानी बरतने की अपील की.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)