Durg District Court News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 6 साल पहले हुए शिवा कोचिंग संचालिका की हाई प्रोफाइल मर्डर के मामले में जिला न्यायालय ने फैसला सुनाया है. मामले में कोर्ट ने आरोपी युवक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इस मामले में 6 साल पहले शिवा कोचिंग सेंटर की संचालिका की हत्या, वहीं पढ़ने वाले स्टूडेंट ने कर दिया था. पुलिस जांच में पता चला था कि कोचिंग संचालिका आरोपी स्टूडेंट से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाना चाहती थी. स्टूडेंट के मना करने पर वह उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देती थी. इस बात से नाराज होकर स्टूडेंट ने कोचिंग संचालिका की हत्या कर दी थी.


दरअसल, यह पूरा मामला 6 साल पुराना अक्टूबर 2017 का है. जहां भिलाई नगर थाना में रुआबांधा सेक्टर निवासी जसविंदर सिंह ने अपनी पत्नी कुलदीप कौर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. कुलदीप कौर भिलाई के सिविक सेंटर में शिवा कोचिंग सेंटर चलाती थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि कोचिंग जाने के लिए वह अपनी कार से निकली, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं आई. सूचना के बाद पुलिस तत्काल मामले की जांच में जुट गई, दूसरे दिन कोचिंग संचालिका का शव उतई क्षेत्र के एक मैदान में मिला था. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर केस की नए सिरे से जांच शुरू की. पुलिस को जांच में दोषी मनीष यादव और मृतका का मोबाइल लोकेशन एक ही जगह मिला.


मृतका के घर में पेइंग गेस्ट के तौर पर रहा था दोषी


इसको आधार बनाकर पुलिस ने मनीष यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, तो उसने सारी सच्चाई बताई. मनीष यादव ने बताया कि कुलदीप कौर उसे ब्लैकमेल कर रही थी और शरीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रही थी. मनीष यादव ने बताया वह कोचिंग करने भिलाई आया और सिविक सेंटर स्थित शिवा कोचिंग में एडमिशन लिया था. मनीष यादव कुलदीप कौर के घर में पेइंग गेस्ट के तौर पर रहता था. इसी बीच दोनों की जान-पहचान हुई थी और दोनों एक-दूसरे करीब आ गए.


संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने पर दोषी ने कर दी हत्या


पढ़ाई पूरी करने के बाद मनीष अंबिकापुर वापस चला गया, हालांकि मनीष बीच-बीच में मृतका कुलदीप कौर के बुलाने पर उससे मिलने भिलाई आया करता था. इसी तरह 14 अक्टूबर 2017 को मनीष यादव फिर भिलाई आया था, जहां कुलदीप कौर अपनी कार से मनीष को लेने भिलाई पावर हाउस स्टेशन गई थी. रास्ते में कुलदीप कौर ने मनीष पर शारीरिक संबंध बनाने दबाव बनाया. मनीष ने मना किया तो कुलदीप कौर ने उसकी शादी तुड़वाने और रेप के केस में फंसाने की धमकी दी. इससे डरकर मनीष ने कार में ही दुपट्टे से गला घोंटकर कुलदीप कौर की हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को नेवई में नहर के पास फेंक कर फरार हो गया. इसी मामले में  कोर्ट ने मनीष यादव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Politics: दंतेवाड़ा से 'परिवर्तन यात्रा' के जरिये अमित शाह करेंगे चुनावी आगाज, तैयार की गई विशेष हाईटेक बस