Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के वीआईपी जिला दुर्ग का जिला सरकारी अस्पताल (Durg District Hospital) अब कई सुविधाओं से अपग्रेड होने जा रहा है. जिला अस्पताल में 300 लोगों के लिए सभी सुविधाओं वाले वेटिंग हॉल बनने के साथ ही मरीजों और उनके परिजनों के लिए कई सुविधाएं दी जाएगी. दुर्ग डीएम पुष्पेंद्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय दुर्ग में समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया है. डीएम पुष्पेंद्र मीणा ने अस्पताल को अपग्रेड करने और शून्य रेफरल अस्पताल बनाने के उद्देश्य से मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए हैं. 


स्वास्थ्यकर्मी और अन्य रिक्त पदों पर डीएमएफ से नियुक्ति भी की जाएगी. जिला प्रशासन कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगा साथ ही अस्पताल में आवश्यक उपकरण और मशीनें भी लगाई जाएंगी. मरीजों के साथ आने वाले परिजनों की सुविधा के लिए 300 व्यक्तियों की क्षमता वाला वेटिंग जोन भी बनेगा. 


अब मिलेंगी ये सुविधाएं
कलेक्टर मीणा ने समीक्षा बैठक के दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर करने के लिए एमसीएच विंग में 10 बिस्तर का प्राइवेट वार्ड व एमसीएच विंग में ही 300 व्यक्तियों के रुकने की क्षमता वाले वेटिंग हॉल के निर्माण के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि वेटिंग हॉल में सोने और प्रसाधन की समुचित व्यवस्था हो, इसके अलावा मेनीफोल्ड कक्ष एवं पाईप लाईन कार्य, गयानिक एचडीयू में सेंट्रल ऑक्सीजन पाईप लाईन सिस्टम का कार्य, एमसीएच के लिए ओपीडी विंग का निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए.


98 पदों के लिए होगी भर्ती
कलेक्टर मीणा ने बैठक के दौरान अस्पताल से हो रहे रेफरल के कारणों की समीक्षा की और रेफरल रेट कम करने डीएमएफ फंड से आवश्यक उपकरणों, मशीनों व कर्मचारियों की पूर्ति करने का आश्वासन दिया. जल्द ही आईसीयू वार्ड में एबीजी मशीन व ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर, रेडियोलॉजी विभाग में सोनोग्राफी मशीन का इंस्टीट्यूशनल मॉडल होगा उपलब्ध. इसके अलावा एसएनसीयू, नेत्र, हड्डी रोग, पैथोलॉजी, कैंसर ओपीडी, सेप्टिक ओटी, एमसीएच व अन्य विभागों में आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. विभिन्न विभागों में स्वास्थ्य एवं अन्य कर्मियों की पूर्ति भी डीएमएफ फंड से की जाएगी. इसके अंतर्गत 16 स्टाफ नर्स, 10 मेडिकल ऑफिसर, 1 ईएनटी स्पेशलिस्ट, 8 ओटी टेक्निशियन, 6 ड्रेसर सहित कुल 77 स्वास्थ्य कर्मियों व 21 अन्य कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी.


20 सुरक्षा गार्डो की नियुक्ति
जिला अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में कलेक्टर ने 1+4 नगर सैनिकों की 24 घंटे उपलब्धता व 20 नए सुरक्षा गार्डों की डीएमएफ से नियुक्ति के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने सुरक्षाकर्मियों की ट्रेनिंग व मॉक ड्रिल कराने के भी निर्देश दिए, ताकि उन्हें संभावित मुश्किल परिस्थितियों को सुलझाने में आसानी हो.


Bilaspur Road Accident: नए साल के पहले ही दिन छिन गईं परिवार की खुशियां, सड़क हादसे में युवक की मौत