Durg News: दुर्ग जिला अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ नर्स ने किया प्रदर्शन, पुलिस चौकी खोलने की मांग, किन्नरों ने की थी मारपीट
Durg District Hospital Protest News: दुर्ग जिला अस्पताल में किन्नरों ने पिछले दिनों नर्स से मारपीट की थी. मारपीट की घटना के बाद से अस्पताल के कर्मचारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अस्पताल (Durg District Hospital) में कुछ दिन पहले डॉक्टर और स्टाफ नर्स से किन्नरों की मारपीट करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर जिला अस्पताल के डॉक्टर और नर्स सोमवार को काम बंद कर प्रदर्शन पर उतर आए. उनकी मांग है कि अस्पताल में पुलिस चौकी खोली जाए, ताकि अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ नर्स सुरक्षित रह सके.
जिला अस्पताल के बाहर जमे डॉक्टर और नर्स
दरअसल, दुर्ग जिला अस्पताल में किन्नरों ने पिछले दिनों नर्सों से मारपीट की थी. मारपीट की घटना के बाद से अस्पताल के कर्मचारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को जिला अस्पताल के डॉक्टरों व नर्सों ने काम बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान इन्होंने मांग की है कि अस्पताल परिसर में एक पुलिस चौकी खुलनी चाहिए, ताकि डॉक्टर व नर्स अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें.
2 किन्नरों ने नर्स को पीटा
आपको बता दें शराब के नशे में पिछले शुक्रवार को काजल और दुर्गा किन्नर ने जिला अस्पताल में नर्सों के साथ गाली गलौज और मारपीट की थी. इस मामले में नर्सों ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत भी दर्ज कराई. शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों पर कार्रवाई भी की थी.
सीएमएचओ के आश्वासन के बाद काम पर लौटे
डॉक्टर व नर्सों के प्रदर्शन की खबर मिलते ही मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी जेपी मेश्राम मौके पर पहुंचे और सभी को समझाइश दी. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों व नर्सों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया. जेपी मेश्राम ने कहा कि अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी खोलने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. यही नहीं, दुर्ग कोतवाली पुलिस की टीम ने भी जिला अस्पताल में चौकी या पुलिस सहायता केंद्र शुरू करने के लिए निरीक्षण भी किया. सीएमएचओ के आश्वासन के बाद सभी काम पर लौटे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

