Durg Latest News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के डीएम पुष्पेंद्र मीणा इन दिनों फुल एक्शन मोड पर है. पिछले साढ़े 4 सालों से नेशनल हाईवे 53 पर बन रहे 4 ओवर ब्रिज निरीक्षण करने पहुंचे. डीएम ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. निरीक्षण के दौरान डीएम ने फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण में कई खामियां सामने आई. जिसको लेकर डीएम ने निर्माणकर्ता कंपनी के अधिकारियों को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए है. साथ ही डीएम ने फ्लाईओवर शुरू करने का डेट लाइन भी तय कर दिया है.


डीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए दिए यह सख्त निर्देश


दरअसल दुर्ग जिले के नेशनल हाइवे 53 में लगभग पिछले साढ़े चार सालों से चार फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण चल रहा है. फ्लाईओवर निर्माण में तेजी लाने के लिए डीएम पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने एसडीएम को हर दिन फ्लाईओवर निर्माण की प्रगति की मानिटरिंग के लिए कहा. उन्होंने एनएच के चारों फ्लाईओवर का निरक्षण किया. उन्होंने चारों फ्लाईओवर को शुरू करने की तिथि के बारे में पूछा और इसके लिए हर दिन के प्लान को साझा करने के लिए कहा.


अब एसडीएम हर दिन प्लान के मुताबिक काम हो रहा है या नहीं, एसडीएम इसके लिए मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे. वे यह देखेंगे कि एजेंसी को काम तेजी से पूरा करने के लिए कितने लेबर लगाने थे और कितने लेबर मौके पर काम कर रहे हैं. वे हर दिन शेड्यूल के मुताबिक निर्धारित काम की मानिटरिंग भी करेंगे. साथ ही डीएम भी हफ्ते में एक बार एनएच में बन रहे फ्लाईओवर्स ब्रिज का निरक्षण करेंगे.  


खराब सड़क की वजह से कई लोगों की जा चुकी है जान


फ्लाईओवर निर्माण कंपनी के लापरवाही की वजह से इस रोड में सड़क दुर्घटनाए बढ़ गई है कई लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत भी हो चुकी है. कई घायल भी हुए हैं आपको बता दें कि भिलाई का पावर हाउस के खराब सड़क और निर्माणाधीन कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से एक टीवी एंकर की मौत हो गई थी. जिस पर पुलिस ने कंपनी के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उसमें कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी लेकिन अब वह मामला ठंडे बस्ते में चला गया.


डीएम ने तय किया समय सीमा


निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने निर्माणाधीन कंपनी के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए फ्लाईओवर का डेट लाइन की तारीख तय कर दी है. डेट लाइन के अनुसार सुपेला ओव्हरब्रीज का काम 31 मार्च तक पूरा किया जाएगा, पावर हाउस ओव्हर ब्रिज का काम 31 मई तक और ट्रांसपोर्ट नगर व ओव्हर ब्रिज का कार्य 15 जुलाई तक पूरा करने का समय तय किया गया है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh: नक्सलियों से लोहा लेने वालों को CM भूपेश बघेल का होली गिफ्ट, पहली बार 77 जवानों को प्रमोशन