Durg Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की दुर्ग (Durg) पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुऐ अवैध गुटखे का कारोबार करने वालों को गिरफ्तार किया है.  ये कारोबारी दुर्ग, बालोद (Balod) और राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले में प्रतिबंधित गुटखा और नशीली दवाइयों का अवैध कारोबार कर रहे थे. पुलिस ने इन्हें 1440 नशीली टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया है.


पुलिस ने दोनों आरोपी गुरमुख जुमनानी और जगदीश शदादी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया. इसके बाद कोर्ट ने दोंनों को जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक ये दोनों आरोपी  साबुन फैक्ट्री की आड़ में अवैध गुटखे का कारोबार करते थे. अवैध गुटखे के साथ- साथ ये दोनों नशीली दवाइंया को भी बेचने लगे थे. 


आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस को इसकी सूचना मिली. इसके बाद मोहन नगर थाना पुलिस ने इन्हें 1440 नशीली टैबलेट के साथ  रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले भी पुलिस ने इनपर कई बार कार्यवाई की है. लेकिन अपने राजनीतिक रसूख का धौंस दिखाकर ये दोनों बचकर निकल जाते हैं. आरोपी दुर्ग और राजनांदगांव जिले के सरहदी क्षेत्र में साबुन फैक्ट्री की आड़ में भारी संख्या में जर्दायुक्त पान राज और सितार गुटखा बनाते थे. इसके बाद एजेंटो के माध्यम से पूरे प्रदेश में इस अवैध कारोबार का संचालन करते थे. हाल फिलहाल ये लोग नशीली दवाइयों के अपने कारोबार को फैलाने लगे थे.


सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस अवैध कारोबार को करने वाले आरोपियों को सफेदपोश लोगों का संरक्षण प्राप्त था. इसकी वजह से इन दोनों का अवैध कारोबार पूरे प्रदेश में फल फूल रहा था. दुर्ग पुलिस ने इनको गिरफ्तार करके वाकई एक बड़े नेटवर्क को तोड़ने में कामयाबी हासिल की है.


दुर्ग एसपी कहा- कानून से ऊपर कोई भी नहीं
इस बार ये दोनों नशीली टैबलेट के साथ पकड़े गए हैं. इसके कारण पुलिस ने इन दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 क और 27 अ के तहत मामला दर्ज किया. इसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि नशीली प्रतिबंधित दवाइयां और अवैध गुटखे का कारोबार करने वाले दो आरोपी गुरमुख जुमनानी और जगदीश शदादी को गिरफ्तार किया गया है. इनके और भी ठिकानों का पता चला है. वहां भी  जल्द छापा मारा जाएगा. 


दुर्ग पुलिस संगठित अपराध के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है. रसूखदार कोई भी हो कानून के विरुद्ध कार्य करेगा, तो पुलिस उसके खिलाफ पारदर्शिता और सख्ती के साथ कार्यवाई करेगी.


Chhattisgarh Weather Today: छत्तीसगढ़ में शनिवार को 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज