Durg Dry Day: चुनाव नतीजों के दिन दुर्ग में शराब दुकानें रहेंगी बंद, कलेक्टर ने किया Dry Day का एलान
Dry Day in Durg: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजों के मद्देनजर दुर्ग कलेक्टर ने एक बड़ा एलान किया है. 3 नवंबर को जिले में ड्राई डे रहेगा, यानी शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी.
Chhattisgarh Election 2023: दुर्ग कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतगणना तिथि रविवार 3 दिसम्बर 2023 को मतगणना स्थल क्षेत्र शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी भिलाई एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित सभी देशी शराब और विदेशी शराब की फुटकर दुकानों, रेस्टॉरेंट-बार, होटल-बार, होटल-बार एवं क्लब को बंद रखने के लिए शुष्क दिन घोषित किया है.
इन इलाकों के शराब दुकानें व बारे रहेंगे बंद
कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 (1) के तहत् प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए जिले में 03 दिसंबर 2023 को होने वाले मतगणना के अवसर पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सी.एस.-2 (घ घ) दुर्ग कातुलबोर्ड रोड भिलाई, सी.एस.-2 (घघ-कम्पोजिट)जुनवानी भिलाई, ट्रांसपोर्ट नगर सिकोला दुर्ग, तितुरडीह (बायपास टोल प्लाजा के पास दुर्ग), एफ.एल.-1 (घघ) दुर्ग कातुलबोड रोड भिलाई, जुनवानी भिलाई ट्रांसपोर्ट नगर सिकोला दुर्ग, प्रीमियम सूर्या टेजर आईसलैण्ड मॉल जुनवानी भिलाई बंद करने के निर्देश दिए है.
ये बारे और रेस्टोरेंट भी रहेंगे बंद
एफ.एल-3 होटल अजन्ता, जुनवानी, नेहरू नगर, स्टार होटल ग्रांड ढिल्लन, नेहरू नगर भिलाई, होटल 'रॉकफोर्ट' नेहरू नगर चौक भिलाई, होटल/रेस्टारेन्ट चेरिओट रानी अवंतीबाई चौक कोहका भिलाई, होटल 'रेनबो' कोहका रोड भिलाई तथा होटल- 'सेन्टर पाईंट एवं रेस्टोरेन्ट चीली पेंपर्स' जुनवानी भिलाई को बंद रखने के लिए शुष्क दिन घोषित किया है.
बड़े होटलों के बारों को बंद करने का निर्देश
इसी प्रकार एफ.एल.-3(क) लिस्टोमानिया क्लब एण्ड किचन, सूर्या मॉल जुनवानी रोड भिलाई, एफ.एल.-4 (क) 'द एपीक्युर सोशल क्लब' जुनवानी भिलाई, गोल्डन सोशल क्लब दुर्ग, कुसुम राईस मिल के पास धमधा रोड दुर्ग, 'झरोखा स्पोर्टस् एण्ड कल्चर' एसोसिएशन-पुष्पक नगर बायपास रोड कातुलबोड दुर्ग, आर्क स्पोर्टस् एंड कल्चरल एसोसिएशन पता-द इम्पीरियन रिसोर्ट बायपास रोड कातुलबोड दुर्ग तथा उपवन क्लब, कातुलबोर्ड दुर्ग को बंद रखने के लिए शुष्क दिन घोषित किया है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: दुर्ग रेंज आईजी ने एसपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ की बैठक, क्राइम कंट्रोल करने के दिए निर्देश