Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराने विवाद को लेकर बीजेपीके मंडल उपाध्यक्ष और कांग्रेसी नेताओं के बीच जमकर मारपीट हुई है. इस घटना की वजह से पुलिस के आला अफसरों की खासी परेड तो हुई ही साथ ही थाना घेरकर नेताओं ने नारेबाजी की, जिससे पूरे क्षेत्र में अशांति का माहौल बना रहा. बिगड़ते माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल ने रात में पैदल मार्च निकालकर शांति कायम करने की कोशिश की. चारों ओर कईं थाने के प्रभारी, सीएसपी और सौ से अधिक जवान काफी देर तक डटे रहे. एसपी थाना पहुंचकर मामले की जानकारी ली. माहौल को शांत कराने जुटे रहे.


एसपी ने थाने पहुंचकर संभाला मोर्चा


दरअसल दो नेताओं में हुई मारपीट के बाद कांग्रेस-बीजेपीके लोग कार्रवाई को लेकर आमने - सामने हो गए. पूरी घटना थाने के सामने ही होती रही. मामला बढ़ने पर पूरा थाना परिसर को छावनी में तब्दील करना पड़ा. माहौल गरमाना देख लोगों को खदेड़ने पुलिस ने लाठी भी लहराई. एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव खुद थाने पहुंचे और बीजेपी नेताओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया. विवाद की शुरुआत इंदिरा चौक हनुमान मंदिर रामनगर के पास हुई. 


बीजेपी नेताओं ने लगाये ये आरोप


वैशाली नगर पुलिस ने बताया कि प्रवीण कुमार सोनी वैशाली नगर मंडल बीजेपीका उपाध्यक्ष हैं. वह मंगलवार सुबह फिटनेस वारियर जिम एक्सरसाइज करने गये थे और जब वह जिम से बाहर आये तो सामने हनुमान मंदिर के पास कांग्रेसी नेता रिच्ची उर्फ गुरप्रीत सिंह और लक्की हंस उर्फ यस उनके ऊपर कमेंट करते हुए गाली-गलौज करने लगे. इस पर प्रवीण ने उनका विरोध किया तो उनकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद दोपहर में वैशाली नगर पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था.


कांग्रेस नेता ने भी थाने में कराया मामला दर्ज


कांग्रेसी नेता के पक्ष से गुरप्रीत सिंह (34 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि इंदिरा चौक के पास हनुमान मंदिर में पूजा करने गया था. मंदिर से बाहर आया तो भिखारियों को पैसे व प्रसाद दे रहा था तभी सामने खड़े प्रवीण सोनी और पवन सिंह ने कमेंट  किया. पूछने पर गाली गलौज कर रॉड से हमला कर दिया. इससे उसके सिर में चोट आई है. इस मामले पर पुलिस ने आरोपी प्रवीण सोनी, पवन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


बीजेपी नेत्री ने कांग्रेसियों पर लगाया गलत हरकत करने का आरोप


बीजेपी नेत्री ज्योति शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है कि कांग्रेसी नेता व उसके साथियों ने उनके लिए अश्लील शब्दों का प्रयोग किया और उसके साथ गलत हरकत की है हालांकि जब थाने का सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो उसमें ऐसा कुछ भी नहीं दिखा. देर शाम तक बीजेपीकी तरफ से कई नेता वैशाली नगर थाने पहुंच गए थे. थाने में 100 अधिक पुलिस बल व कई थानों के टीआई पहुंचे.


एसपी के थाने पहुंचने पर मामला हुआ शांत


एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने खुद बीजेपी नेताओं को सीसीटीवी फुटेज दिखाया और जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. इसी दौरान कुछ बीजेपीसमर्थक एसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों पर सत्ता पक्ष से मिले होने और कार्रवाई न करने की बात कहते नारेबाजी करने लगे. इस पर वहां से लोगों की भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने सभी को वहां से हल्का बल प्रयोग करके खदेड़ा, तब जाकर मामला शांत हुआ.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: श्रीनगर में बंधक बनाए गए छत्तीसगढ़ के श्रमिक, सीएम भूपेश बघेल ने कहा- की जाए त्वरित कार्रवाई


Surguja News: एल्यूमिनियम प्लांट को लेकर मचा बवाल, कंपनी कर्मचारियों ने गांव वालों से की मारपीट, सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट