Durg Agniveer Rally: दुर्ग जिला प्रशासन ने अग्निवीर (Agniveer) में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी पहल है. जिला प्रशासन ने उन युवाओं के लिए निःशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग देने का फैसला किया है. इसके लिए ऑनलाइन या फिर रोजगार कार्यालय में आकर अग्निवीर की तैयारी कर रहे युवा फॉर्म जमा कर सकते हैं.


इस तारीख को होगी अग्निवीरों की भर्ती


भारतीय थल सेना में अग्निवीरों और नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती के लिए रैली का आयोजन 01 दिसंबर से 13 दिसंबर 2022 तक पं. रविशंकर शुल्क स्टेडियम दुर्ग में किया जाएगा. अग्निवीर भर्ती रैली आयोजन के एक सप्ताह पहले जिला प्रशासन उन युवाओं को निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण देगा जो अग्निवीर में जाना चाहते हैं. इसके लिए जिला प्रशासन ने तीनों विकासखण्डों में फिजिकल ट्रेनिंग देने के लिए जगह चिन्ह अंकित की.


ऐसे करें आवेदन 


फ्री फिजिकल ट्रेनिंग में भाग लेने के लिए इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किया गया. इस प्रशिक्षण में केवल वे आवेदक ही भाग ले सकते है, जिसने इंडियन आर्मी के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया हो. आवेदन पत्र के साथ पावती संलग्न करना अनिवार्य है. अतः इच्छुक आवेदक दिनांक 14 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक अपना आवेदन डाक द्वारा या खुद उपस्थित होकर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, मालवीय नगर चौक, दुर्ग में जमा कर सकते हैं. आवेदन का प्रारूप देखने के लिए दुर्ग जिले की वेबसाइट को देखें.


दुर्ग जिला में पहली बार फ्री में दिया जा रहा है ट्रेनिंग


दुर्ग जिले में ऐसा पहली बार हो रहा है कि अग्निवीर में जाने के लिए जिला प्रशासन युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देगा. इसके लिए बकायदा कोच भी उपलब्ध कराया जाएगा, जो अग्निवीर फिजिकल परीक्षा में पास होने के लिए युवाओं को फ्री ट्रेनिंग देंगे. इससे उन युवाओं को लाभ मिलेगा जिनका ट्रेनिंग के अभाव के कारण अग्निवीर में सिलेक्शन नहीं हो पाता था. उन युवाओं के लिए जिला प्रशासन ने यह अच्छी पहल की है. इससे गरीब तबके के युवा फ्री में ट्रेनिंग लेकर अग्निवीर फिजिकल परीक्षा पास कर सकते हैं.


Balod News: बालोद के इस मंदिर में प्रसाद की जगह चढ़ता है घोड़े की मूर्ति का चढ़ावा, क्या है मान्यता?