Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नेशनल हाईवे 53 पर लगभग 4 सालों से बन रहे चार फ्लाई ओवर ब्रिज को शुरू करने के लिए डेडलाइन जा रही हो गया है. दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने एनएच के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की. साथ ही चारों ओवरब्रिज का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. जिसके बाद एन एच के अधिकारियों ने कलेक्टर से कहा कि अगले साल अप्रैल तक चारों ओवरब्रिज शुरू हो जाएगा.


अप्रैल तक शुरू हो जाएंगे चारो ओवर ब्रिज


समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने एनएच के अधिकारियों से पूछा कि चारों ओवर ब्रिज कब तक शुरू हो जाएगा? जिस पर एनएच अधिकारियों ने बताया कि कुम्हारी में ओवरब्रिज के दाहिने ओर भी ट्रैफिक अगले साल के फरवरी महीने तक शुरू हो जाएगा. ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रैफिक अगले साल के अप्रैल महीने में पूरी तरह से शुरू हो जाएगा. पावर हाउस के ओवर ब्रिज का बांया हिस्सा अगले साल के फरवरी महीने तक और दायां हिस्सा मार्च तक पूरा हो जाएगा. चंद्रा मौर्या के पास ओवरब्रिज का बांया हिस्सा इसी महीने और दाहिना हिस्सा अगले महीने शुरू हो जाएगा. कलेक्टर ने लगातार मॉनिटरिंग कर यह काम समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्वक हो और ट्रैफिक में किसी तरह की बाधा न हो.




Bastar News: बादल संस्था को मिली परीक्षा केंद्र की मान्यता, अब छात्र इन विषयों में कर सकते हैं डिप्लोमा कोर्स


कलेक्टर ने अधिकारियों को दिया निर्देश
कलेक्टर ने एनएच के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी तरह से ट्रैफिक में बाधा नहीं होनी चाहिए. जहां पर मर्जिंग प्वाइंट हैं वहां पर डामरीकरण करा दें, ताकि ट्रैफिक स्मूथ हो सके. एनएच के अधिकारियों ने बताया कि मर्जिंग पॉइंट में डामरीकरण करा दिया गया है. जहां पर तकनीकी रूप से दिक्कत है, वहां पर ही यह कार्य रोका गया है. कलेक्टर ने पिछले निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों पर हुई कार्रवाई के बारे में पूछा. अधिकारियों ने बताया कि निर्देशानुसार टिन शेड हटा दिए गए हैं. ट्रांसपोर्ट नगर में भी टिन शेड हटा दिए जाएंगे. कलेक्टर ने सुपेला, आरओबी और कुम्हारी पुल के ऊपर लाइटिंग के निर्देश भी दिए. साथ ही ब्लिंकर्स आदि का भी उपयोग करने निर्देशित किया.


ओवरब्रिज के नीचे लगाए जाएं पौधे
कलेक्टर ने ब्यूटीफिकेशन कार्य भी शीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए. उन्होंने ओवरब्रिज के नीचे वाली जगह में प्लांटेशन के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पिलर्स में भी प्लांटेशन का प्रस्ताव दें. उन्होंने कहा कि अभी से प्लांटेशन का काम हो जाएगा तो ओपनिंग होते तक पौधे पर्याप्त मात्रा में बढ़ जाएंगे. एनएच अधिकारियों ने बताया कि सर्विस रोड, ड्रेन और मीडियन का काम सबसे आखिर में होगा. पहले ऊपर ओवरब्रिज का काम पूरा हो जाएगा, फिर इसके बाद इनका काम आरंभ हो जाएगा.