Durg Fraud Case: 'पैन कार्ड अपडेट नहीं होने पर बंद हो सकता है खाता', डॉक्टर को डराकर की साढ़े 8 लाख की ठगी
Online Fraud News: दुर्ग में एक डॉक्टर को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया है. वहीं उसके खाते से अज्ञात शख्स ने साढ़े आठ लाख से अधिक की ठगी की है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg) में एक डॉक्टर ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) का शिकार हो गया है. डॉक्टर के खाते से अज्ञात शख्स ने साढ़े आठ लाख से अधिक रुपए ठगी कर दिए हैं. डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. दरअसल, दुर्ग के पदमनाभपुर में रहने वाले डॉ संजय दानी के मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें पैन कार्ड अपडेट किए जाने की बात लिखी हुई थी और अपडेट नहीं होने की वजह से खाता बंद होने की सूचना दी गई थी.
पूछा गया ओटीपी
बता दें कि मैसेज आने के बाद संजय दानी ने उस मैसेज पर दिए गए लिंक को क्लिक किया और जो मैसेज में पूछा गया उसकी जानकारी देते चले गए. संजय दानी के मोबाइल पर एक और मैसेज आया जिसमें ओटीपी के बारे में पूछा गया जैसे ही संजय दानी ने ओटीपी के बारे में बताया. फिर उसके बाद मैसेज आया कि आपका अपडेट सफलतापूर्वक हो गया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में फिर शुरू होगा रोका-छेका अभियान, सीएम बघेल ने सभी कलेक्टरों को दिए ये निर्देश
आठ लाख से अधिक रुपए हुए अकाउंट से गायब
कुछ देर बाद संजय दानी के मोबाइल पर लगातार चार मैसेज आए. जिसमें उनके अकाउंट से साढ़े आठ लाख से अधिक रकम निकाले जाने की सूचना मिली. इसके बाद उन्होंने अपना अकाउंट चेक किया तो उनके अकाउंट से साढ़े आठ लाख से अधिक रकम कट चुके थे. जिसके बाद संजय दानी ने इस घटना की जानकारी सिटी कोतवाली थाना में दी. जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
जागरूक होने के बाद भी लोग हो रहे हैं शिकार
पुलिस द्वारा आए दिन ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है लेकिन कुछ लोग आज भी इन साइबर ठगों के शिकार में फंसते जा रहे हैं और अपना जमा पूंजी का नुकसान उठा रहे हैं. लोगों को जरूरत है कि इस तरह के ऑनलाइन ठगी से बचें और अपने कोई भी खाते से जुड़े जानकारी किसी को भी ना बताएं.