(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Durg: इंडियन कॉफी हाऊस में सजी थी जुए की महफ़िल, IPS ने रेड डाल कर ऐसे पकड़े 5 जुआरी
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में आईपीएस जितेंद्र यादव ने एक कॉफी हाउस में रेड डालकर पांच जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा. हालांकि सभी को जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर छोड़ दिया गया है.
दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg) में अब जुआ खेलने की महफ़िल बड़े होटलों में सजने लगी है और जुआ की महफ़िल सजाने वाले शहर के बड़े कारोबारी हैं. वहीं हाईप्रोफाइल जुआ के अड्डे पर पुलिस की नजर सख्त हो गई है. गौरतलब है कि आईपीएस जितेंद्र यादव (IPS Jitendra Yadav) ने दुर्ग में एक कॉफी हाउस में रेड डालकर 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने रंगे हाथ 5 जुआरियों को पकड़ा
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के दुर्ग में स्थित इंडियन कॉफी हाउस के एक कमरे में बकायदा जुआ खेलने की महफिल जमी हुई थी. जिसकी सूचना दुर्ग पुलिस को होटल के किसी कर्मचारी ने ही दी. जिसके बाद दुर्ग सीएसपी व आईपीएस जितेंद्र यादव ने अपनी टीम के साथ जाकर इंडियन कॉफी हाउस के एक कमरे में छापा मारा. पुलिस ने इस कार्रवाई में 5 जुआरियों को रंगे हाथ जुआ खेलते हुए पकड़ा और उनके पास से ताश पत्ती और लगभग 37 हजार रुपये नगदी बरामद की है. पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें छोड़ दिया.
होटल इंडियन कॉफी हाउस के कमरे खेला जा रहा था जुआ
इस हाई प्रोफाइल जुए के लिए शहर के बड़े कारोबारियों ने बकायदा इंडियन कॉफी हाउस का एक कमरा को बुक किया था. उसके बाद कमरे में जुए की महफिल सजाई गई. इस महफिल में शहर के पांच जुआरी शामिल हुए. जिनमें विक्की जसवानी, दीपक रतनानी, श्याम भावनानी, रितेश मंगलानी, स्वप्निल कुमार जैन शामिल थे. पुलिस ने जब इंडियन कॉफी हाउस के कमरे में रेड डाली तो ये सभी जुआरी ताश पत्ती के जरिये हार-जीत का खेल खेल रहे थे. पुलिस ने इन्हें रंगे हाथों पकड़ा. हालांकि जमानती धारा होने की वजह से जुआरियों को थाने से ही छोड़ दिया गया.
आईपीएस ने जुआ के अड्डे पर रेड डाली थी
वहीं दुर्ग सीएसपी व आईपीएस जितेंद्र यादव ने बताया कि होटल के कर्मचारी ने उन्हें सूचना दी थी कि इंडियन कॉफी हाउस के कमरे में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. इस सूचना पर आईपीएस जितेंद्र यादव ने पुलिस दलबल के साथ इंडियन कॉफी हाउस के कमरे में रेड डाली थी. कमरे में पांच जुआरी जुआ खेलते रंगे हाथ मिले. जिन पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है. और उनके पास से ताश पत्ती व 37 हजार नकदी बरामद किए.
काफी हाउस में जुए की महफिल सजना बना जांच का विषय
बताया जा रहा है कि विजय होटल में ही इंडियन कॉफ़ी संचालित होता है. ऐसे अब जांच का विषय है कि वहां जुआ कितने दिनों से चल रहा था. अगर बहुत पहले से वहां जुआ चल रहा था तो सवाल ये उठता है कि वहां जुए की महफिल को संचालित करने में किसका हाथ है.
ये भी पढ़ें-
बस्तर में नक्सलियों ने एक ही दिन में दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, पर्चा छोड़ बताई हत्या की वजह