Chhattisgarh News: तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम समेत पिता की ली जान, सीएम बघेल ने जताया दुख, मुआवजा का ऐलान
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के लोगों को ज़ोरदार टक्कर मार दी.इस हादसे में 4 साल के मासूम और पिता की मौत हो गई है.सीएम बघेल ने मुआवजा देने का किया ऐलान
![Chhattisgarh News: तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम समेत पिता की ली जान, सीएम बघेल ने जताया दुख, मुआवजा का ऐलान Durg high speed truck killed father along with 4 year old innocent, CM Baghel announced compensation Ann Chhattisgarh News: तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम समेत पिता की ली जान, सीएम बघेल ने जताया दुख, मुआवजा का ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/03/9230e83e922ef11f264835aa37b147d21688362456889369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 साल के मासूम और उसके पिता की दर्दनाक मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार लोगों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 20 फीट तक ट्रक ने मोटरसाइकिल घसीट दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक पर पत्थरबाजी की और चक्का जाम कर दिया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतक परिवारों को मुआवजे के तौर पर 4- 4 लाख रुपए देने की घोषणा किये हैं.
ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर 4 साल के मासूम समेत पिता की मौत
दरअसल पाटन के मोतीपुर में यह दर्दनाक हादसा तब हुआ अमलीडीह निवासी राजेंद्र बारले अपने परिवार के साथ मोतीपुर अपने मोटरसाइकिल से जा रहा था. तभी इसी बीच मोतीपुर चौक में विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में सवार चार लोगों को ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि 20 फीट तक बाइक घसीटते हुए चले गई. इस हादसे में राजेंद्र बारले और उसके 4 साल के बेटे प्रभास की मौत हो गई. जबकि पत्नी और उसकी बेटी का अस्पताल में इलाज जारी है.
ग्रामीणों ने चक्का जाम कर ट्रक पर की पत्थरबाजी
इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वहां सड़क जाम कर दिया और ट्रक में जमकर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की. इसे देखते हुए भारी पुलिस बल के मौके पर पहुंची और सड़क जाम को खुलवाने कोशिश करने लगी. लेकिन ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि वे मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग करते हुए सड़क पर उतर आए थे. इस दरमियान पुलिस को सड़क जाम खुलवाने के लिए हल्का बल का भी प्रयोग करना पड़ा.
मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का किये घोषणा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पाटन दौरे पर थे मुख्यमंत्री को इस घटना की जानकारी लगते ही उन्होंने तत्काल मृतक के परिजनों को मुआवजा के तौर पर 4 - 4 लाख रुपए देने की घोषणा कर दी. जिसके बाद मामला शांत हुआ. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतक के परिवार वालो सहानुभूति देते हुए गहरा दुख जताया है पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़े: बस्तर में मौसमी बीमारी से लोग परेशान, लगातार बिगड़ रहे हालात, 25 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)