Durg News: खुर्सीपार में चार मरीजों में पीलिया की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
Bhilai News: बारिश के शुरू होते ही दुर्ग जिले के भिलाई में पीलिया ने दस्तक दे दिया है. भिलाई के खुर्सीपार में चार पीलिया के मरीजों की पुष्टि हुई है.
![Durg News: खुर्सीपार में चार मरीजों में पीलिया की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप Durg jaundice in four patients in Khursipar in Bhilai Chhattisgarh ANN Durg News: खुर्सीपार में चार मरीजों में पीलिया की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/ff421ba27ba4ae15384211a512b275ab1657020956_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बारिश के शुरु होते ही दुर्ग जिले के भिलाई में पीलिया रोग ने दस्तक दे दिया है. भिलाई के खुर्सीपार में चार पीलिया के मरीजों की पुष्टि हुई है. पीलिया के एक साथ चार मरीज मिलने से नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. दोनों विभाग की टीम ने सोमवार को पीलिया पीड़ित क्षेत्र का दौरा किया और वार्ड के पानी के सैंपल का जांच किया. साथ ही वार्ड के नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें क्लोरीन टेबलेट वितरित किया.
चार पीलिया के मरीज मिले
खुर्सीपार के पांचों वार्ड में दूषित पेयजल आने की शिकायत मिलने के बाद भी भिलाई नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग सचेत नहीं हुआ. जिसका नतीजा है कि बारिश के शुरुआती हफ्ते में ही पीलिया के चार मरीज निकल कर सामने आया है. यहां पीलिया ने दस्तक दे दिया है. सुभाष नगर वार्ड में चार मरीजों की पहचान पीलिया संक्रमित के रूप में की गई है. अनिता शर्मा, शालिनी गुप्ता, कृष्ण कुमार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है.
स्वास्थ्य अमला हुआ अलर्ट
खुर्सीपार के वार्ड 48 और 49 में पीलिया से पीड़ित चार मरीजों की पहचान होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आनन-फानन में क्षेत्र के सौ से ज्यादा घरों का सर्वे किया. ओआरएस का घोल और क्लोरीन टेबलेट भी बांटा गया है. इसके अलावा दूषित पानी का सेम्पल लिया गया है. साथ ही क्षेत्र के लोगों को भोजन पानी गर्म कर खाने-पीने की सलाह दी गई है. नगर निगम भिलाई के अधिकारी अब तक सक्रिय भी नहीं हुए हैं. ऐसे में, इस क्षेत्र में निगरानी बनाये जाने की जरूरत है ताकि पीलिया जैसे गंभीर रोग की रोकथाम की जा सके.
जानें स्वास्थ्य विभाग ने क्या कहा
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे कर रही है और लोगों का टेस्ट किया जा रहा है. जहां भी किसी तरह की बीमारी की शिकायत मिल रही है वहां पर टीम के द्वारा दवाइयां दिया जा रहा है. बीमारियों के रोकथाम के लिए दवाइयों का छिड़काव भी किया जा रहा है.
अभी खुर्सीपार क्षेत्र में चार लोगों को पीलिया होने की पुष्टि हुई है जिन्हें दवाई दिया गया है और उनका इलाज जारी है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पीलिये की पुष्टि वाले इलाके में स्वास्थ विभाग की टीम ने दवाइयों का छिड़काव किया है. साथ ही लोगों को सलाह दी है कि घरों में पानी इकट्ठा ना होने दें.अभी स्थति नियंत्रण में है.
ये भी पढ़ेंः
Koriya News: टीचर की भूमिका में नजर आये कोरिया जिले के कलेक्टर, बच्चों को पढ़ाया संस्कृत का पाठ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)