Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में इन दिनों बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि, बदमाश अब पुलिस पर ही चाकुओं से हमला कर दे रहे हैं. ताजा मामला सुपेला थाने का है, जहां पुलिस की 112 टीम के एक सिपाही पर बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे सिपाही के पीठ पर गहरी चोट आई है. जिसे निजी अस्तपताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल स्मृति नगर चौकी पुलिस को बीती रात सूचना मिली थी कि, सूर्या मॉल चौक के पास 1 दर्जन से ज्यादा बदमाश एक जगह इकट्ठा होकर लड़ाई कर रहे हैं. जिसकी सूचना पर पुलिस की टीम सूर्या मॉल चौक पर पहुंची और बदमाशों को वहां से भगा दिया. लेकिन 1 घंटे बाद फिर से पुलिस को सूचना मिली कि, फिर से बदमाश वहां पर आकर लड़ाई-झगड़ा कर रहे हैं, इस पर पुलिस की 112 की टीम सुर्यामाल चौक के पास फिर से पहुंची और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों में से एक बदमाश ने सिपाही सविंदर सिंह पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे सविंदर के पीठ पर गहरी चोट आई और वह जमीन पर गिर गया. जिसके बाद सारे बदमाश वहां से फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों में एक बीजेपी नेता भी शामिल
पकड़े गए 5 बदमाशों में से एक बदमाश बीजेपी का नेता है. जिसका नाम प्रवीण जायसवाल है. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सारे आरोपियों के खिलाफ शासकीय काम में बाधा और जान से मारने की कोशिश जैसे मामले दर्ज कर सारे बदमाशों को जेल भेज दिया है.
जिले में नाइट कर्फ्यू लगने के बाद भी बदमाश आधी रात तक घूम रहे
आपको बता दें कि, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दुर्ग में धारा 144 लगा हुआ है. रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लगा है, ऐसे में आधी रात को खुलेआम बदमाश सड़कों पर घूम रहे हैं. और बदमाश पुलिस पर भी हमला कर रहे हैं. ऐसे में उच्च अधिकारियों को अब कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है, ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रामण को रोकने के साथ-साथ बदमाशों पर भी नियंत्रण लगाया जा सके.
सुपेला थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि, बीती देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि, कुछ बदमाश आपस में लड़ाई कर रहे हैं. जिसकी सूचना पर स्मृति नगर चौकी पुलिस सूर्या मॉल चौक पर जाकर जब बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो उसमें से एक बदमाश ने सिपाही पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे सिपाही के पीठ पर गंभीर चोट आई है, और घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-
Delhi: तीन महीने पहले की तुलना में यमुना नदी हुई बेहद प्रदूषित, जानिए क्या कहती है DPCC की रिपोर्ट