Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हत्याकांड मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में मृतक के ही तीन दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने लाश को तलाब में फेंक दिया ताकि पुलिस को लगे कि मृतक ने आत्महत्या की है.


दोस्तों ने ही ली दोस्त की जान


दुर्ग के मठपारा स्थित टप्पा तालाब के पास मिले युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है. इस वारदात में आरोपी दोस्तो ने मिलकर अपने ही दोस्त की गला दबाकर हत्या की थी. फिर शव को तालाब में फेंक दिया था. हत्या कारण दोस्त की भांजी के साथ प्रेम संबंध होना है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.


मामले का खुलासा करते हुए दुर्ग सिटी एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि मृतक प्रकाश ठाकुर उर्फ समोसा दुर्ग के शिवपारा क्षेत्र का रहने वाला है.मृतक का उसके दोस्त बलदाऊ उर्फ हर्ष सारथी की भांजी से प्रेम संबंध था. मोहल्ले की एक शादी में बलदाऊ ने अपनी भांजी के साथ मृतक प्रकाश को देख लिया था. वह वहां से चला गया और अपने दोस्त लल्लन सारथी  और मीर सारथी को इसकी जानकारी दी.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 20 दिन पहले गर्मी की छुट्टी का एलान, आदेश जारी


इसके बाद के सभी ने मिलकर प्रकाश की हत्या की हत्त्या करने की योजना बनाई. इसके बाद उन्होंने प्रकाश को मिलने के लिए हनुमान मंदिर के पास बुलाया था. जहां सभी ने पहले शराब पार्टी की. इसके बाद आरोपी बलदाऊ ने प्रकाश को शौच जाने के बहाने तालाब की तरफ ले गया और धक्का देकर गिरा दिया. फिर उसका मुंह दबाया और लल्लन ने उसका हाथ पकड़ लिया. इसके बाद बलदाऊ ने पीछे प्रकाश की चेन खींच दी. इससे उसकी दम घुटने से मौत हो गई.


पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने शव को तालाब में फेंक दिया और  घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी अपने-अपने घर जाकर सो गए थे. मृतक प्रकाश और उसकी हत्या के आरोपी बलदाऊ, लल्लन और मीर पुराने दोस्त हैं. वे सभी बाल अपराधी होने के साथ ही मारपीट के मामले में जेल जा चुके हैं. लल्लन सारथी पूर्व में मोहन नगर थाने में हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है.


Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में भारी गर्मी के बीच येलो अलर्ट जारी, कल राज्य में यहां बारिश की संभावना