Chhattisgarh में पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा बाजार का किया भंडाफोड़, दुबई से लौटा शख्स गिरफ्तार
Durg News: दुर्ग में पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी का कारोबार करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने दुबई से लौटे आरोपी के पास के गाड़ी, मोबाइल समेत कई चीजें बरामद की हैं.
Gambler Arrested In Durg: छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जामुल थाना की पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दुबई से लौटे ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले महादेव बुक ब्रांच प्रमुख भुपेश जोशी के भाई चेतन जोशी को गिरफ्तार किया है. वह दुबई से लौटकर जामुल थाना क्षेत्र के अम्रपाली वनांचल सिटी में छुप कर रह रहा था और बकायदा लग्जरी गाड़ी में घूम-घूम कर ऑनलाइन सट्टा लगवाता था. पुलिस आरोपी से ऑनलाइन महादेव बुक के बारे में और पूछताछ कर रही है. उम्मीद है कि इस पूछताछ में और कई बड़े मामले सामने आ सकते हैं.
दुबई से भारत लौटा ऑनलाइन सट्टा का बुकी गिरफ्तार
अभी तक पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी चेतन जोशी 3 माह पहले अपने भाई भूपेश जोशी व राज गुप्ता के साथ दुबई में ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक की आईडी बनाने का काम करता था. यह काम करने के लिए उसे सट्टा के कारोबार में मोटी रकम दी जाती थी. आरोपी चेतन जोशी कुछ दिनों पहले ही दुबई से भारत लौटा था. इसके बाद वह भिलाई में ही रह कर ऑनलाइन सट्टा का काम करने लगा था.
गाड़ी में घूमकर करता ऑनलाइन सट्टा का कारोबार
आरोपी चेतन जोशी इतना शातिर है कि अवैध ऑनलाइन सट्टा खिलाने के बारे में किसी को पता ना चले इसलिए वह लग्जरी गाड़ी में दिन भर घूमता था और गाड़ी में ही बैठकर ऑनलाइन सट्टा का कारोबार करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक लग्जरी कार सहित लाखों के सट्टा पट्टी और अलग-अलग बैंक के पासबुक, एटीएम कार्ड, सहित 20 मोबाइल के सिम भी जब किए हैं.
फर्जी सिम कार्ड के जरिये बनाता था आईडी
आरोपी इतना शातिर है कि उसने 20 लोगों के नाम से एक्टिवेट सिम कार्ड भी बनवा कर रखा था. आरोपी इस एक्टिवेट सिम कार्ड के जरिए महादेव बुक में आईडी खुलवाकर इसी मोबाइल नंबरों पर ऑनलाइन सट्टा का लेन-देन करने वाला था. आरोपी आईडी खरीदने वाले को यह सिम कार्ड देता था. और इसी नंबर पर महादेव बुक का आईडी बनाता था. ताकि ऑनलाइन सट्टा का कारोबार लेन-देन हो सके.