Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक शादीशुदा युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ जीवन भर रहने के लिए अपनी मौत की झूठी साजिश रची ताकि उनके परिजनों को लगे वह मर चुका है और उसके परिजन उसकी खोजबीन ना करें. हालांकि पुलिस ने प्रेमी के मंसूबों पर पानी फेर दिया और उसे हिरासत में लेकर परिजनों को सौंप दिया है.
अनहोनी के शक पर पुलिस ने नदी में की खोजबीन
दरअसल कुम्हारी में जय कलेक्शन संचालक जय कुमार साहू 28 जून को अपना दुकान बंद कर घर जाने के लिए निकला था. लेकिन घर नही पहुंचा. रात में जब वह घर नहीं लौटा तब उनके परिजन परेशान हो गए और इसकी पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को जय साहू की मोटर साइकिल और मोबाइल खारुन नदी पुल के पास से मिली.
इधर पुलिस ने गोताखोरों की मदद ली. 30 जून को SDRF की टीम ने नदी में खोजबीन भी की लेकिन जय का पता नहीं लग पाया. पुलिस द्वारा कुम्हारी टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर जय को टोल प्लाजा पार करते देखा गया. जिसके बाद अन्य जिले के सभी थानों में जय की फोटो वायरल की गई.
प्रेमिका के साथ रहने के लिए रची थी साजिश
अपनी मौत की झूठी कहानी बनाने वाले जय कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपनी प्रेमिका के साथ जीवन यापन करना चाहता था इसलिए उसने अपनी गुमशुदगी और हत्या की साजिश रची थी. परिजन और पुलिस को गुमराह करने के लिए वह अपने प्लॉन के मुताबिक 28 जून को दुकान बंद कर मोटर साइकिल निकाला और सीधे खारून नदी पहुंचा. वहीं पर अपना कपड़ा, मोबाइल और गाड़ी छोड़ दिया जिससे लोगों को लगे कि जय कुमार ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली और वहीं से दूसरा कपड़ा पहनकर रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा. जहां से पटना बिहार चला गया और पटना में उसने 4 दिन बताई.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
इधर दुर्ग पुलिस जय साहू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी फोटो छत्तीसगढ़ के तमाम थानों में भिजवा कर उसकी तलाश शुरू कर दी. इसके लिए पुलिस ने एक टीम बनाकर पटना भी भेजा गया. पुलिस तत्काल वहां रवाना होकर जय कुमार साहू को अपने कब्जे में लिया. तब जाकर गुमशुदा हुए जय कुमार साहू ने इस घटना की पूरी कहानी अपने मुंह जबानी बताया. इस मामले में पुलिस ने गुमशुदा हुए जय कुमार साहू को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है.
यह भी पढ़ें-