Raipur News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में बहुत जल्द यूनियन की मान्यता को लेकर चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है. राजधानी रायपुर में स्थित अपने कार्यालय में भिलाई स्टील संयंत्र के अफसरों की 23 जून को एक बैठक बुलाई गई है. बताया जा रहा है कि बैठक के बाद चुनाव तारीख की घोषणा हो सकती है. इस बैठक में कर्मचारी यूनियन को भी बुलाया गया है. बैठक में ही निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति की जा सकती है.


पंद्रह हजार कर्मचारियों का नेतृत्व करेगी यूनियन


बता दें कि भिलाई इस्पात संयंत्र में पंद्रह हजार से अधिक कर्मचारी काम करते हैं और इनका नेतृत्व करने वाले यूनियन की मान्यता को लेकर चुनाव होना है. इस्पात संयंत्र के कर्मियों द्वारा चुनी गई इस यूनियन की मान्यता 2 साल तक रहती है. पिछला चुनाव जीतने के बाद यह मान्यता इंटक को मिली थी. इंटक का कार्यकाल अक्टूबर 2021 को समाप्त हो गया था. इसके बाद मान्यता चुनाव के लिए फिर से केंद्रीय श्रम अधिनियम 1948 के तहत प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.


Viral: बालोद में युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान, घटना का लाइव वीडियो वायरल


23 तारीख को होगी बैठक


इसके लिए लगातार बैठक का दौर जारी था उप श्रम आयुक्त केंद्रीय रायपुर के द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन और यूनियनों के बीच बैठके हो चुकी है. इन बैठकों के बाद केंद्रीय श्रम आयुक्त ने चुनाव कराने के लिए अपनी सहमति दे दी है. इसलिए 23 जून को बैठक बुलाया गया है और बैठक के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव की तारीख का और निर्वाचन अधिकारी के नामों की घोषणा हो सकती है.


कई यूनियनों ने दी सहमति


इस मान्यता चुनाव के लिए सभी यूनियनों और भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन को केंद्रीय श्रम आयुक्त रायपुर कार्यालय द्वारा चुनाव कराने को लेकर उनकी सदस्यता संख्या, पंजीयन क्रमांक, ऑडिट सहित अन्य जानकारी मांगी गई है. इसके साथ ही चुनाव के लिए यूनियन प्रबंधन की सहमति भी ली गई थी. इस चुनाव के लिए 10 से ज्यादा यूनियनों ने अपनी सहमति दी है. जिसमें इंटक, सीटू, इस्पात श्रमिक मंच, भिलाई इस्पात मजदूर, स्टील वर्कर्स यूनियन, बीएसपी वर्कर्स यूनियन, भिलाई स्टील मजदूर सभा, एटक और एक्टू ने अपनी सहमति दी है.


Bastar Corona Update: बस्तर में कोरोना संक्रमण ने फिर पकड़ी रफ्तार, नए वैरिएंट ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता