दुर्ग के मोहन नगर पुलिस ने तीन हफ्ते पहले हुए एक ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया है. मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों को एसपी ने ईनाम देने की घोषणा की है. इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए एसपी बद्रीनारायण मीणा ने बताया कि इस मामले का खुलासा इसलिए भी अहम है क्योंकि घटना स्थल के आसपास किसी भी तरह का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को नहीं मिला था. 8 नवंबर को देशी शराब दुकान के पास जब शव को बरामद किया गया था तब उसकी हालत बहुत खराब थी और शव को कुत्ते नोंच रहे थे. जांच करवाने के बाद मृतक के कपड़ों और उसके शरीर पर बने एक टैटू से उसकी पहचान आकाश साहू निवासी बांबे आवास उरला के रूप में हुई थी.


हत्याकांड में शामिल है दो सगे भाई


वहीं अब पुलिस ने मामले की जांच करते हुए उरला निवासी सुजीत मौर्य, सुधीर मौर्य, दीपक विश्वकर्मा, शुभम उर्फ मोनू और राजकुमार शाह को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की. पहले तो किसी ने भी इसकी कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन बाद में हत्या की बात कबूल कर ली. आरोपियों ने बताया कि मृतक आकाश साहू ने उन्हें पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देने की धमकी दी थी. जिसकी वजह से विवाद शुरू हुआ था. इस बात से नाराज सुजीत ने अपने भाई और अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या की प्लानिंग की और प्लांनिग के तहत आरोपियों ने मृतक आकाश साहू को शराब पिलाने के बहाने दुर्ग ट्रांसपोर्ट नगर के देसी शराब दुकान के पास ले गए. वहां मौका पाकर पहले आरोपियों ने उसके गले पर चाकू से वार किया और फिर उससे मारपीट की और मौके से फरार हो गए.


आपसी विवाद में किया कत्ल


वहीं दो दिनों तक शव को कुत्तों ने नोच-नोच कर बुरी तरह क्षत विक्षत कर दिया था. जिससे मृतक की पहचान करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने आरोपियों द्वारा घटना में इस्तेमाल किया गया लोहे का धारदार चाकू और घटना में इस्तेमाल हुए दो मोटरसाइकिल जब्त कर लिए है.दुर्ग एसएसपी बद्रीनारायण मीणा ने बताया कि इस ब्वाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस की 6 टीमें गठित की गई. आरोपियों ने हत्या की वजह आपसी विवाद बताया है फिलहाल पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Election 2022: यशपाल आर्य का दावा- BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल होंगे कई नेता


Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की महिला आरक्षक को मिली लिंग परिवर्तन की इजाजत, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने क्या कहा?