Durg Murder Case: दुर्ग में पत्नी और बच्चों की हत्या कर खुद भी फंदे पर झूल गया पति, गांव में मचा हड़कंप
Chhattisgarh Murder Case: दुर्ग में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक साथ एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव बरामद किए गए हैं. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है.
Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र के उमरपोट्टी गांव में पति ने अपनी पत्नी और दो मासूमों बच्चों को मौत के घाट उतारने के बाद खुद फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी है. इसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. इस मौत की वजह का पता अब तक नहीं चल पाया है फिलहाल दुर्ग पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
एक साथ चार शव देख गांव में मचा हड़कंप
दरअसल दुर्ग जिले की गोटेगांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों को पता चला कि दो मासूम बच्चों सहित पति पत्नी की लाश घर के एक कमरे में मिली है. मिली जानकारी के अनुसार उमरपोट्टी के पुराना मिलपारा निवासी भोज राम साहू ने अपनी पत्नी ललिता साहू का गला घोट कर एवं दोनों बच्चे प्रवीण कुमार (3) डीकेश (डेढ़ वर्ष) को मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
आशंका जताई जा रही है कि पति भोजराज ने पहले अपनी पत्नी की हत्या मोबाइल चार्जर के वायर से गला घोंट मौत की फिर उसके बाद अपने 4 साल के मासूम बच्चे को मुंह को तकिया से दबा कर मौत के घाट उतारा और डेढ़ साल के मासूम को भी मोबाइल चार्जर के वायर से गला घोंट कर मारने के बाद खुद फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी है. पत्नी और बच्चों की लाश बिस्तर पर मिली तो वहीं पति की लाश फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला.
क्या हो सकती है मौत की वजह ?
पाटन एसडीओपी देवांश राठौर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि उमरपोटी गांव में भोजराज साहू नाम का व्यक्ति अपने परिवार के साथ कमरे में बंद है और दरवाजा नहीं खोल रहा है. वेंटिलेटर की खिड़की से लोगों ने देखा तो पता चला कि भोजराज फांसी पर लटका हुआ है.
इसके बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर गैस कटर से घर का दरवाजा काटा गया और अंदर जाकर देखा गया तो पत्नी समेत दो बच्चों की लाश बिस्तर पर था और दूसरी तरफ भोजराज साहू का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वहीं मामले की जांच में जुट गई है. अभी तक मौत की वजह के जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि पति पत्नी के बीच विवाद के वजह से इतना बड़ा कदम उठाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी.
इसे भी पढ़ें: