Chhattisgarh Murder Case: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के ग्राम रुद्रा में 11 साल के बच्चे की हत्या के मामले में अब तक हत्यारे पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. इससे नाराज छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अज्ञात हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. दरअसल 11 साल का समीर साहू पहले रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था और दो दिन बाद एक प्लास्टिक के बोरे में उसके शव को पुलिस द्वारा बरामद किया गया था. मंत्री ने गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर उचित कार्यवाही किये जाने का भरोसा जताया है.


गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिए ये निर्देश


बता दें कि दुर्ग जिले के ग्राम रुद्रा में 11 साल के समीर साहू के अंतिम संस्कार के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू उनके घर पहुंचे थे. परिजनों से मुलाकात कर जल्द कार्यवाही किये जाने का भरोसा जताया. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी फटकार लगाई है. ग्राम रुद्रा गृहमंत्री के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है. इसलिए उनके क्षेत्र में एक बालक की इस तरह से हत्या किये जाने का मामला आते ही उन्होंने गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर उचित कार्यवाही किये जाने का भरोसा जताया है.


पुलिस के पास नहीं कोई सुराग


दरसअल अंडा थाना क्षेत्र के रुद्रा गांव के खार में प्लास्टिक के एक बोरे में बंद समीर का शव को पुलिस ने बरामद किया था.  जिस तरह से उसका शव मिला है. उससे साफतौर पर प्रतीत हो रहा है कि समीर की हत्या की गई है. लेकिन हत्यारा आखिर कौन है. इसको लेकर पुलिस लगातार विवेचना कर रही है. लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है.


पुलिस कर रही है जांच


दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव का कहना है कि इस मामले में पुलिस तीन चार एंगल पर जांच कर रही है. पुलिस बच्चा चोरी की अफवाह के एंगल से भी जांच कर रही है. एसपी का कहना है कि कुछ दिनों पहले बच्चे चोरी की अफवाह फैली थी. हो सकता है इस तरह की घटना हुई हो और अज्ञात लोगों ने डर के मारे बच्चे की हत्या कर दी हो और उसे बोरा में भर कर फेंक दिया हो. पुलिस बहुत जल्द इस मामले का खुलासा करेगी. 


इसे भी पढ़ें:


Balrampur: बलरामपुर में जल जीवन मिशन योजना का नहीं मिल रहा लाभ, ग्रामीण कुएं का पानी पीने को मजबूर