Durg Murder Case: छत्तीसगढ़ के दुर्ग को अगर अपराध का गढ़ कहें तो गलत नहीं होगा. आए दिन कोई ना कोई बड़ी वारदात लगातार हो रही है. दुर्ग में सरेआम चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने युवक को पुरानी रंजिश के कारण चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया.
सनसनीखेज घटना छावनी थाना क्षेत्र में हुई है. आरोप है कि 5 लोगों ने मिलकर एक युवक को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बाद पुलिस दो संदिग्धों को पकड़ा है और कड़ाई से पूछताछ करने में जुट गई है. छावनी थाना प्रभारी विशाल सोन ने बताया कि मृतक राकेश यादव हत्या की कोशिश के आरोप में जेल में बंद था और 4 महीने पहले ही जेल से छूट कर आया था.
पांच लोगों ने युवक की चाकू से गोदकर की हत्या
कुछ साल पहले मृतक राकेश यादव और आरोपी बेनी साहू के बीच किसी बात में झगड़ा हुआ था. इस दौरान मृतक राकेश यादव ने बेनी साहू पर जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस ने मृतक राकेश यादव को हत्या की कोशिश के आरोप में जेल भेज दिया.
बेनी साहू राकेश यादव से बदला लेने की फिराक में रहने लगा और मंगलवार की रात बदला लेने का मौका मिल गया. आरोप है कि श्यामनगर के पास बेनी साहू ने चार दोस्तों के साथ मिलकर राकेश यादव को चाकू से गोद गोद कर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस हत्त्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.