Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी जुआ-सट्टा का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में दुर्ग के नंदिनी पुलिस ने एक बाड़ी के पीछे जुआ खेलते जुआरियों को गिरफ्तार किया है. छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने अहिवारा-रायपुर रोड में एक बाड़ी के पीछे हार और जीत का दाव लगाते पुलिस ने 13 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.


इन जुआरियों के पास से पुलिस ने एक जायलो कार, बाइक और मोबाइल सहित नगदी 76500 रुपए जब्त किया गया है. पुलिस ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी कि घर के पीछे बाड़ी में कुछ लोग बाहर से आकर जुआ खेल रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके जुआरियों को गिरफ्तार किया है.


जुआरियो में पूर्व संसदीय सचिव का बेटा शामिल


नंदिनी पुलिस ने जुआ खेलने की सूचना पर कार्रवाई की है. जिसमें पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना के बेटे नितेश उर्फ नीतू बाफना समेत 13 जुआरियो को हार-जीत का जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें कि नितेश उर्फ नीतू बाफना को जुआ खेलते पुलिस ने दूसरी बार गिरफ्तार किया है.


Chhattisgarh: सट्टा कारोबार पर नकेल कसने के लिए जारी है पुलिस का 'हंटर' अभियान, दुबई और पाकिस्तान से जुड़े तार


ये हैं अन्य जुआरी 


उसके साथ अन्य रवि साव, विश्वजीत साहू, शिवशंकर सिंह, गणेश प्रसाद, टिकेश यादव, आशीष कुमार, कमल देवांगन, अख्तर अली सभी निवासी सुपेला और अशोक साहू (पूर्व पार्षद), संदीप शर्मा (सुपरवाइजर, नगर पालिका अहिवारा) प्रदीप (टीचर), दुखु राम, निवासी अहिवारा थाना नंदिनी नगर को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.


ये भी पढ़ें-


Raipur News: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में रह रहे बस्तर के आदिवासियों से CM बघेल की मुलाकात, जानिए क्या हुई बात?