Durg News: दुर्ग में डायरिया के 14 मरीज मिलने से हड़कंप, सात लोगों की हालत गंभीर
Bhilai News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में डायरिया के 14 मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया है. सात लोग गंभीर बताए जा रहे हैं. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg) जिले के भिलाई में बरसात शुरू होते ही मौसमी बीमारियों के साथ-साथ डायरिया जैसी घातक बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. भिलाई नगर निगम (Bhilai Nagar Nigam) क्षेत्र में डायरिया (Diarrhea) के 14 मरीजों (Patients) की पुष्टि हुई है. इनमें से सात गंभीर मरीजों को सुपेला (Supela) के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल (Lal Bahadur Shastri Hospital) में भर्ती कराया गया है.
ये मरीज रामनगर क्षेत्र के वार्ड 19 से सामने आए. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) इन इलाकों में सर्वे (Survey) कर रहा है और लोगों को मौसमी बीमारियों (Seasonal Diseases) से बचने के लिए जागरूक करने के साथ-साथ दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है.
इस वजह से फैल रही बीमारियां
भिलाई नगर निगम क्षेत्र में आशंका जताई जा रही है कि गंदे पानी की सप्लाई होने के कारण डायरिया जैसी घातक बीमारियां फैल रही हैं. स्वास्थ विभाग की टीम भिलाई नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों का सर्वे कर रही है और जिन घरों में डायरिया और मौसमी बीमारियों के मरीज मिल रहे हैं, उनका इलाज करके दवाइयां दी जा रही हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भिलाई के रामनगर क्षेत्र में डायरिया के कई मरीज मिले हैं. सभी मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. कुछ मरीजों को दवाइयां दी गई है और वे घर पर है.
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Corona News: फिर डरा रहा कोरोना! 24 घंटे में तीन मरीजों की गई जान, 258 नए केस
स्वास्थ्य विभाग की टीम ऐसे कर रही काम
जिन इलाकों में डायरिया के मरीज मिले हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग की 10 लोगों की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है. लोगों से बातचीत करके बीमारियों का पता लगाया जा रहा है. इन इलाकों में दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है. वहीं, लोगों को जागरूक करने के लिए पंपलेट बांटे जा रहे हैं, जिनमें बताया गया है कि बीमारियों से कैसे बचाव किया जाए.
ये हैं डायरिया मरीज
रामनगर निवासी लोकनाथ साहू और उनकी पत्नी लक्ष्मी साहू, धनेश्वरी सिदार, लीला बाई, ललित श्रीवास, जीतराम देवांगन, जय किशन, नीतू देवांगन, लछवंतिन बाई, महेश्वरी श्रीवास, हर्षिता श्रीवास, मिनाक्षी मस्के और तारामति को उल्टी दस्त की शिकायत के चलते सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं मुकेश वर्मा का इलाज सेक्टर-9 के अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh News: बीस से अधिक हाथियों के झुंड से 10 गांवों में दहशत, वन विभाग ने लिया ये एक्शन