Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एबीपी न्यूज़ की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है, जहां पर एबीपी न्यूज़ ने खबर प्रकाशित की थी कि छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन की अफवाह के कारण मुनाफा खोर कई सामानों के दाम बढ़ा दे रहे हैं और मार्केट में कई सामानों की किल्लत हो गई है, जिस पर आज दुर्ग कलेक्टर ने एक्शन लेते हुए निर्देश दिए हैं कि संक्रमण की स्थिति को देखते हुए, कतिपय अराजक तत्वों द्वारा लॉकडाउन की अफवाह फैलाई जाने की आशंका जिला प्रशासन को है.


ऐसे में इस तरह की अफवाहों पर नजर रखने एवं कड़ी कार्रवाई कर ऐसे तत्वों को दंडित करने के निर्देश कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि इस तरह से अफवाहें फैलाकर नागरिकों को भ्रमित करने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कालाबाजारी करने वाले कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा भी इस तरह की अफवाह फैलाई जाती है. ताकि स्थिति का लाभ उठाया जा सके. 


अधिकारियों को मोनिटरिंग करने के दिए निर्देश


कलेक्टर डॉ. भुरे ने अधिकारियों को बाजार की भी सख्त मानिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं हैं. कलेक्टर ने कहा  कि कहीं भी कालाबाजारी की सूचना मिलती है तो अधिकारी संबंधित स्थल पर पहुंचकर जांच कर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि कालाबाजारी दंडनीय अपराध है. कुछ लोग परिस्थितियों का अनुचित लाभ उठाकर मुनाफा कमाना चाहते है. ऐसे लोगों पर प्रशासन की नजर रहेगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


सम्बंधित अधिकारियों से कर सकते हैं शिकायत


अगर लोगों को कोई भी दुकानदार या होलसेलर निर्धारित दाम से अधिक दामों में कोई भी सामान बेचता है, तो वह इसकी शिकायत नापतोल विभाग या संबंधित अधिकारी को तत्काल फोन पर कर सकते हैं. जिस पर प्रशासन की टीम तत्काल उक्त स्थान पर पहुंच कर मामले की जांच करेगी और आगे की कार्रवाई करेगी.


ये भी पढ़ें-


Sonu Sood On Sister Malvika: बहन के कांग्रेस ज्वाइन करने पर सोनू सूद का आया पहला बयान, जानें क्या कहा है


ABP Opinion Poll Highlights: उत्तराखंड-मणिपुर में कांटे की टक्कर, पंजाब में ‘AAP’ सबसे आगे, जानें यूपी में वापसी करेंगे CM योगी या बाजी मारेंगे अखिलेश?