SP Suspended 3 Policemen in Durg:  छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस लगातार अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रही है, लेकिन कहीं न कहीं पुलिस के जवान ही पुलिस की छवि को धूमिल कर रहे हैं. एक बार फिर से पीड़ित से रिश्वत लेने का आरोप दुर्ग पुलिस पर लगा है, इस बार मामला पुरानी भिलाई तीन थाने का है. जहां आरक्षक कृष्णा सिंह और विजय सिंह के द्वारा पीड़ित महिला से 40,000 हजार रुपए की वसूली करते वीडियो वायरल हुआ था वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुवे दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने दो पुलिस जवानों को सस्पेंड करते हूवे लाइन अटैच कर दिया है.


रिश्वत लेते वीडियो हुआ था वायरल
दरअसल मामला भिलाई 3 क्षेत्र में रहने वाली जुमरातन बेगम से सम्बंधित है. जुमरातन ने भिलाई 3 थाने में एक मौखिक शिकायत कराई थी जिसमे मोहम्मद इकबाल रसूल पंचशील नगर चरोदा का निवासी है. उससे 7 लाख 50 हजार रूपए का आपसी लेनदेन था लेकिन 4 साल से ज्यादा समय बीत जाने पर भी मोहम्मद इकबाल रसूल ने पीड़िता महिला जुमरातन बेगम के पैसे वापस नहीं किए जाने की मौखिक शिकायत दर्ज कराई थी.


मौखिक शिकायत में किसी प्रकार की कार्यवाही ना होते देख जुमरातन बेगम एफआइआर दर्ज कराने गई. लेकिन थाने के बाहर ही आरक्षक कृष्णा सिंह और विजय सिंह ने जुमरातन बेगम को समझाया की एफआईआर कराने पर उन्हें पैसे वापस नहीं मिलेगा. इसके बदले यदि वह उन दोनों को कुछ पैसे देती है तो वो उन्हें रकम वापस दिला देंगे. इतना ही नहीं कुल रकम का 10 प्रतिशत रिश्वत के रूप में डिमांड भी की गई.


रिश्वत देने के लिए पीड़ित महिला पर बनाया जा रहा था दबाव
जिसके बाद 27 मार्च 2022 को दोनों पक्षों के मध्य 7 लाख 50 हजार का इकरारनामा लिखवाया गया. उसके बाद आरक्षक कृष्णा सिंह और विजय सिंह के द्वारा पीड़िता महिला से 40 हजार रिश्वत के नाम पर ले लिए गए. लेकिन 40 हजार की रिश्वत देते और बातचीत की पूरी घटना खुफिया कैमरे में कैद हो गया. इसके बाद भी जूमरातन बेगम से 10 प्रतिशत  की कमीशन की मांग लगातार दोनों आरक्षकों द्वारा की जा रही थी.


दोनों आरक्षको द्वारा रकम दिलाने के नाम पर 65 हजार में बात तय हुआ और पहला किस्त 40 हजार रुपए देते समय पीड़िता महिला के द्वारा आरक्षकों की करतूत खुफिया कैमरे में कैद कर लिया गया. पीड़िता महिला ने उक्त वीडियो एसपी अभिषेक पल्लव को भेज दिया. बहरहाल एसपी अभिषेक पल्लव ने तत्काल दोनों आरक्षाको को निलंबित करते हुए विभगीय जांच के आदेश जारी किया है. जांच पूरी होने तक दो आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है.


कुछ दिनों पहले शव देने के एवज रिश्वत लेते विडियो वायरल हुआ था
7 जुलाई को कुम्हारी थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी एसआई प्रकाश शुक्ला द्वारा मृत युवक के शव देने के एवज में परिजनों एसआई प्रकाश शुक्ला ने 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने एसआई को सस्पेंड करके लाइन अटैच कर दिया था और विभागीय जांच का आदेश जारी कर दिया है. बहरहाल दुर्ग पुलिस इन दिनों रिश्वत लेने के मामले में चर्चा में है.


यह भी पढ़ें:


Presidential Election: आज Raipur पहुंचेगी राष्ट्रपति चुनाव की सामग्री, हवाई जहाज में मतपेटी के लिए भी बुक की गई सीट


Raipur News: रायपुर में इंसानियत हुई शर्मसार, गाय के पैर बांधकर युवक ने किया रेप, आरोपी गिरफ्तार