(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Durg News: पहले ही दिन निगम आयुक्त के निरीक्षण में गायब मिले उपायुक्त सहित 29 कर्मी, अब हुई ये कार्रवाई
Durg News: 2 फरवरी को भिलाई निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने सभी निगम कर्मचारियों को निर्धारित समय सुबह 10:00 उपस्थित होने का फरमान जारी किया था. इसके बावजूद पहले दिन ही उपायुक्त सहित 28 कर्मी गायब मिले.
Durg News: राज्य शासन ने सरकारी कर्मचारियों के समय में परिवर्तन करते हुए अधिसूचना जारी की थी. अधिसूचना में सभी सरकारी कर्मचारियों को सुबह 10:00 बजे से 5:30 बजे तक दफ्तर में रहने का फरमान था. उसके बावजूद भिलाई नगर निगम के उपायुक्त समेत 29 कर्मचारी पहले दिन ही समय पर नहीं पहुंच पाए.
आदेश के उल्लंघन पर निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने नोटिस जारी किया है. दरअसल, 2 फरवरी को भिलाई निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने सभी निगम कर्मचारियों को निर्धारित समय सुबह 10:00 उपस्थित होने का फरमान जारी किया था और बकायदा इसके लिए बैठक कर विभाग प्रमुख एवं समस्त कर्मचारियों को अवगत भी कराया था. इसके बावजूद पहले दिन ही उपायुक्त नरेंद्र कुमार बंजारे सहित 28 अन्य कर्मचारी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए. सभी कर्मचारियों को आयुक्त ने नोटिस थमाया है.
निरीक्षण में निर्धारित समय से गायब मिले 29 कर्मी
निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने आज सुबह 10:00 बजे निर्धारित समय पर विभागों का निरीक्षण करना शुरू किया. उन्होंने स्टेनो कक्ष, राजस्व विभाग, संपत्ति कर विभाग, भवन संधारण, सचिवालय, लोक सेवा गारंटी काउंटर, टैक्स वसूली काउंटर, जन सूचना विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लेखा विभाग, स्टेशनरी विभाग, जनसंपर्क विभाग, डाटा सेंटर, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, भवन संधारण, स्वास्थ्य विभाग, अभियंता कक्ष, पेंशन शाखा, आधार कार्ड एवं जनगणना शाखा आदि विभागों में निरीक्षण कर कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया. इस दौरान 29 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. इसी तरह सभी जोन कार्यालय का भी निरीक्षण समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए रोजाना किया जाएगा. टैक्स कलेक्शन काउंटर समय पर नहीं खुलने से करदाता इंतजार में थे. इसके लिए आयुक्त ने स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड पर 10000 रुपये पेनाल्टी भी लगाया है.
आधार कार्ड सेक्शन में आयुक्त ने लगाई फटकार
आधार कार्ड सेक्शन में जब आयुक्त पहुंचे तो उन्होंने उपस्थित हितग्राहियों से फीडबैक लिया. आधार की सही जानकारी डिस्प्ले बोर्ड में नहीं होने पर उन्होंने कर्मचारी निरंजन गुप्ता पर गहरी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगों को आधार कार्ड बनवाने में पहली प्राथमिकता दें. आधार कार्ड सेक्शन के कर्मचारियों का गोलमोल जवाब देने पर आयुक्त ने निरंजन गुप्ता को भी नोटिस जारी कर कार्यवाही करने के निर्देश नोडल अधिकारी को दिए. आयुक्त ने वेरीफिकेशन की प्रक्रिया को तत्काल सुधारने को कहा और कार्रवाई की चेतवानी भी दी.
निगम आयुक्त ने कर्मचारियों को जारी किया नोटिस
छत्तीसगढ़ शासन का अधिसूचना जारी होते ही इसके परिपालन में आज से समय नगर पालिक निगम भिलाई का हो गया है. इस बाबत निगमायुक्त ने आदेश भी जारी किया है. निगम आयुक्त ने आज सुबह 10:00 बजे स्वयं अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति का निरीक्षण किया. 10 बजे के बाद कार्यालय में प्रवेश करनेवाले विभागीय कर्मचारियों को रोक कर पहले आने का समय दर्ज कराया गया और नोटिस जारी किया गया.
निर्धारित समय के बाद प्रवेश करने वालों की प्रविष्टि अब इसी प्रकार से रोजाना होगी और विलंब से आने पर कार्रवाई होगी. आज कार्यालयीन समय के बाद आने वाले स्थापना शाखा से चतुर्भुज, भवन अनुज्ञा शाखा से उमेश साहू, राजेश, पार्वती, योजना शाखा से उपयुक्त नरेन्द्र कुमार बंजारे, धु्रवनारायण तिवारी, एस.बी.एम कोविड से हरिश ठाकुर, दुर्गा साहू, काउंटर शाखा से सोनू सोनवानी, लोक सेवा केन्द्र से ब्रिजेश, नागेश्वर, उर्वशी पटेल, सचिवालय से पुनित राम, सूचना विभाग से शरद चावड़ा, डाटा सेंटर से अनियुल फातिमा, बबली ठाकुर, जनगणना शाखा से वंदना फूले, राष्ट्रीय आजीविका मिशन से नलिनी तनेजा, पलाश कुमार, एस.पावनी, प्रणव, सरोज ठाकुर, राजस्व विभाग से पतिराम बरेठ, एम.आई.सी. कक्ष से पुनित राम, उपायुक्त-2 कक्ष से चन्द्रकुमार, मणिराम, परियोजना शाखा से मंजू साहू ,सफाई विभाग से बलवंत सिंह, ऑडिट विभाग से संगीता को नोटिस जारी किया गया है.
UP Election 2022: गाजियाबाद में मायावती की रैली, BJP-SP पर जमकर बरसीं, जानें क्या कुछ कहा?