कितने आदमी थे? जब 'गब्बर' की मदद से पुलिस ने बैंक चोरी का प्रयास कर रहे चोरों को पकड़ा
Durg News: बैंक चोरी का प्रयास कर रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस अंजाम तक पहुंचने में 'गब्बर' ने मदद की. 'गब्बर' ने पुलिस को चोरों के बारे में अहम सुराग दिया.
Durg News: दुर्ग पुलिस 'गब्बर' के सहारे चोरों तक पहुंच गई और केनरा बैंक में चोरी के प्रयास में एक नाबालिग समेत दो को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल 29 नवंबर को कुम्हारी थाना अंतर्गत केनरा बैंक में आधी रात को सेंधमारी कर बैंक में चोरी करने का प्रयास किया गया था. केनरा बैंक के प्रबंधक प्रकाश कुमार ने वारदात की लिखित शिकायत ने कुम्हारी थाने में दर्ज कराई. शिकायत पर पुलिस के आला अधिकारियों समेत डॉग स्क्वॉड भी घटनास्थल पर पहुंचा. पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पता चला कि बिना शर्ट पहने एक चोर बैंक में चोरी का प्रयास कर रहा है.
बैंक के आसपास की जगहों पर सर्च के दौरान 2 जैकेट और एक बाइक मिली. पुलिस को संदेह हुआ कि समान चोरों के ही होंगे. तमाम पहलू पर जांच करने के बावजूद पुलिस को चोरों तक पहुंचने का कोई भी सुराग नहीं मिल रहा था. लेकिन डॉग स्क्वॉड में शामिल डॉग गब्बर ने पुलिस को चोरों के अहम सुराग देते हुए इशारा किया कि चोर खुर्सीपार की तरफ भागे हैं. डॉग का संकेत पाते ही पुलिस ने खुर्सीपार थाना पुलिस की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग संदिग्ध दिख रहे हैं और खुर्सीपार स्टेडियम के पास खड़े हैं. संदिग्धों की घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा और पूछताछ की. पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग निकला और एक आरोपी का नाम विक्रम जाल है. पुलिस ने जब सख्ती से दोनों से पूछताछ की तो आरोपियों ने केनरा बैंक में चोरी करने की कोशिश को कबूल किया. नाबालिग सहित आरोपी विक्रम जाल को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.
गब्बर ने कपड़े सूंघकर पुलिस को चोरों की दिशा बताया
एएसपी संजय ध्रव ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि केनरा बैंक में चोरी के प्रयास का मामला हल करने में गब्बर डॉग अहम भूमिका निभाई है. दरअसल जब पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर दिखाई दी और बैंक के आसपास दो जैकेट और एक एक्सेल मोपेड मिली तो समझ नहीं आ रहा था तब गब्बर ने चोरों के जैकेट सूंघकर पुलिस को इशारों में इनपुट दिया कि चोर कुम्हारी से खुर्सीपार की ओर भागे हैं.
Cyclone-Alert: पूर्वी तटीय रेलवे ने अगले तीन दिन के लिए 95 ट्रेनों का परिचालन किया रद्द
Omicron Variant: देश में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट की दस्तक, इस राज्य में मिले 2 मामले