Durg News: CM बघेल अपनी 90 विधानसभाओं के दौरे पर, विपक्ष ने Munna Bhai M.B.B.S फिल्म से की तुलना
Durg News: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़े हाथ लेते हुए हुए कहा कि CM का विधानसभा दौरा मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म की तरह है.
![Durg News: CM बघेल अपनी 90 विधानसभाओं के दौरे पर, विपक्ष ने Munna Bhai M.B.B.S फिल्म से की तुलना Durg News Dharamlal Kaushik compares CM Bhupesh Baghel visit with Munna Bhai M.B.B.S movie ANN Durg News: CM बघेल अपनी 90 विधानसभाओं के दौरे पर, विपक्ष ने Munna Bhai M.B.B.S फिल्म से की तुलना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/10/15af517e6d9e46d10bc6c4d658bbc9fd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Durg News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) 90 विधानसभाओं में दौरा कर रहे हैं वहीं विपक्ष इस दौरे की तुलना मुन्ना भाई एमबीबीएस (Munna Bhai M.B.B.S) फिल्म से कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने ट्वीट करके कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हर दौरा मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म की तरह है.
उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में गर्मी की छुट्टी घोषित की गई है. तब बच्चे स्कूल कैसे जा रहे हैं? उन्होंने आगे कहा कि सारा चीज जब प्रशासन को पता है. इसकी तैयारी आगे ही कर ली जाती है.जहां जहां मुख्यमंत्री जा रहे हैं वहां की तस्वीर कुछ और ही है. केवल इवेंट मैनेजमेंट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वाहवाही लूट रहे हैं.
'महिला की फरियाद को सुने बिना डांट फटकार कर बैठा दिया'
"लड़की हूं लड़ सकती हूं"का नारा देने वाली@priyankagandhi जी देख लीजिए, आपके अभिमानी मुख्यमंत्री जी को जो एक महिला की फरियाद को सुने बिना कैसे डांट फटकार कर बैठा दिया।प्रदेश की जनता यह गुंडागर्दी,भ्रष्टाचार और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली से त्रस्त हो चुकी है।@bhupeshbaghel pic.twitter.com/5Ngukoi0XT
— Dharamlal Kaushik (@dharam_kaushik) May 9, 2022
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़े हाथ लेते हुए एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देने वाली प्रियंका गांधी जी देख लीजिए आपके अभिमानी मुख्यमंत्री जी को जो एक महिला की फरियाद को सुने बिना कैसे डांट फटकार कर बैठा दिया. प्रदेश की जनता या गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली से त्रस्त हो चुकी है.
'मंत्री खुद कह रहे है कि हमने जो वादे किए थे वह पूरा नही हुआ'
प्रदेश के मंत्री @TS_SinghDeo खुद की ही सरकार को आईना दिखा रहे हैं। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बीच जो प्रतिस्पर्धा चल रहा है वह किसी से छिपा नहीं है।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 9, 2022
श्री @dharam_kaushik
नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा pic.twitter.com/zxxF883DMp
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक लगातार ट्विटर के माध्यम से सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे है. इन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें प्रदेश सरकार में मंत्री टी एस सिंह देव के बारे में लिखा उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रदेश के मंत्री टी एस सिंह देव खुद ही सरकार को आईना दिखा रहे हैं. मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बीच जो प्रतिस्पर्धा चल रहा है. वह किसी से छुपा नहीं है. और कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति के प्रमुख मंत्री टीएस सिंह देव ने खुद ही कहा कि जो वादे किए थे हम उसे पूरा नहीं कर पा रहे है
CM भुपेश बघेल 90 विधानसभा के दौरे पर
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों 90 विधानसभा के दौरे पर है और वे जनता से सीधे रूबरू हो रहे हैं. जनता की समस्या सुन रहे हैं और अधिकारियों को निराकरण के आदेश दे रहे हैं. साथ ही कोई लापरवाही पाने पर अधिकारियों को सस्पेंड भी किया जा रहा है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को बता रहे हैं और उसका लाभ जनता तक पहुंच रहा है कि नहीं इसका जायजा भी ले रहे हैं.
Chhattisgarh News: सरकारी दफ्तरों के नहीं काटने होंगे चक्कर, इस तरह उठा सकते हैं मितान योजना का लाभ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)