Durg News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) 90 विधानसभाओं में दौरा कर रहे हैं वहीं विपक्ष इस दौरे की तुलना मुन्ना भाई एमबीबीएस (Munna Bhai M.B.B.S) फिल्म से कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने ट्वीट करके कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हर दौरा मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म की तरह है.
उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में गर्मी की छुट्टी घोषित की गई है. तब बच्चे स्कूल कैसे जा रहे हैं? उन्होंने आगे कहा कि सारा चीज जब प्रशासन को पता है. इसकी तैयारी आगे ही कर ली जाती है.जहां जहां मुख्यमंत्री जा रहे हैं वहां की तस्वीर कुछ और ही है. केवल इवेंट मैनेजमेंट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वाहवाही लूट रहे हैं.
'महिला की फरियाद को सुने बिना डांट फटकार कर बैठा दिया'
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़े हाथ लेते हुए एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देने वाली प्रियंका गांधी जी देख लीजिए आपके अभिमानी मुख्यमंत्री जी को जो एक महिला की फरियाद को सुने बिना कैसे डांट फटकार कर बैठा दिया. प्रदेश की जनता या गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली से त्रस्त हो चुकी है.
'मंत्री खुद कह रहे है कि हमने जो वादे किए थे वह पूरा नही हुआ'
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक लगातार ट्विटर के माध्यम से सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे है. इन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें प्रदेश सरकार में मंत्री टी एस सिंह देव के बारे में लिखा उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रदेश के मंत्री टी एस सिंह देव खुद ही सरकार को आईना दिखा रहे हैं. मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बीच जो प्रतिस्पर्धा चल रहा है. वह किसी से छुपा नहीं है. और कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति के प्रमुख मंत्री टीएस सिंह देव ने खुद ही कहा कि जो वादे किए थे हम उसे पूरा नहीं कर पा रहे है
CM भुपेश बघेल 90 विधानसभा के दौरे पर
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों 90 विधानसभा के दौरे पर है और वे जनता से सीधे रूबरू हो रहे हैं. जनता की समस्या सुन रहे हैं और अधिकारियों को निराकरण के आदेश दे रहे हैं. साथ ही कोई लापरवाही पाने पर अधिकारियों को सस्पेंड भी किया जा रहा है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को बता रहे हैं और उसका लाभ जनता तक पहुंच रहा है कि नहीं इसका जायजा भी ले रहे हैं.
Chhattisgarh News: सरकारी दफ्तरों के नहीं काटने होंगे चक्कर, इस तरह उठा सकते हैं मितान योजना का लाभ