Durg News: इंस्पेक्शन के लिए अचानक सरकारी कार्यालय पहुंच गए संभाग आयुक्त, 22 अधिकारी-कर्मचारी मिले गायब, जानें फिर क्या हुआ
Durg News: दुर्ग के सरकारी कार्यालयों में संभाग आयुक्त ने औचक निरीक्षण किया और कई कमियां पाईं. ऐसे में संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार पड़ी और नियमों का पालन न करने वालों को कारण बताओ नोटिस भेजा.
Durg News: दुर्ग संभाग के आयुक्त महादेव कावरे (Mahadev Kaware) ने सुबह 10.30 बजे संभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान 22 अधिकारी और कर्मचारी ऑफिस से नदारद पाए गए. इसको लेकर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई और सभी 22 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी कर दिया गया.
रजिस्टर मेनटेन न होने पर आयुक्त ने लगाई फटकार
दरअसल, छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ दिन पहले ही निर्देश दिए थे कि राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों को सुबह 10 बजे तक किसी भी हालत में ड्यूटी पर पहुंच जाना है. नियमों का पालन हो रहा है या नहीं, इसी की जांच करने के लिए दुर्ग संभाग आयुक्त महादेव कावरे सुबह 10:30 बजे सरकारी कार्यालयों के औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए. उन्होंने सबसे पहले नगर और ग्राम निवेश कार्यालय दुर्ग का इंस्पेक्शन किया. इस दौरान कार्यालय में कुल 5 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. इस दौरान कावरे ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत सूचना पटल एवं संधारित पंजी (Notice Board and Maintained Register) को भी जांचा. उपस्थित कर्मचारियों द्वारा संबंधित पंजी का अवलोकन नहीं कराने पर फटकार लगाते हुए रजिस्टर मेनटेन करने के निर्देश दिए. साथ ही, एबसेंट 5 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस थमाया.
यह भी पढ़ें: MP News: खंडवा में थाना घेरने के मामले में 19 नामजद और 200 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, जानें क्या है मामला
कहीं 5 तो कहीं 11 अधिकारी-कर्मचारी मिले अनुपस्थित
इसके बाद महादेव कावरे ने कार्यालय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा पेंशन (Joint Director Fund and Pension Accounts) दुर्ग का निरीक्षण किया. यहां भी कुल मिलाकर 11 अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले. संभाग स्तरीय कार्यालय में इतनी बड़ी संख्या में अनुपस्थिति होने पर कावरे ने कड़ी नाराजगी जताई और सभी 11 को कारण बताओ नोटिस भेज दिया गया.
कार्यालय में रखरखाव को लेकर भड़के आयुक्त
दुर्ग संभाग आयुक्त महादेव कावरे आगे निरीक्षण करते हुए जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग (District Planning and Statistics Department) पहुंचे. वहां भी इंस्पेक्शन के दौरान 6 कर्मचारी नदारद पाए गए. उन्हें भी शो-कॉज़ नोटिस जारी कर दिया गया है. निरीक्षण के दौरान कार्यालय में लोक सेवा गारंटी अधिनियम (Public Service Guarantee Act) का सूचना पटल न पाए जाने पर कावरे ने डांट लगाते हुए तत्काल इन्फॉर्मेशन काउंटर लगाए जाने के निर्देश दिए.
22 अधिकारी और कर्मचारियों को थमाया नोटिस
निरीक्षण के दौरान दुर्ग संभाग आयुक्त महादेव कावरे ने 22 अधिकारी और कर्मचारियों को कार्यालय से नदारद पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही, आयुक्त ने कड़े लहजे में अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कार्यालय में समय पर पहुंच जाएं, वरना उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: MP: ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ के आरोपी कांग्रेस विधायकों की बढ़ेंगी मुश्किलें, लटकी गिरफ्तारी की तलवार