Faggan Singh Kulaste in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) आज दुर्ग दौरे (Durg) पर रहे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी (Congress) द्वारा लगातार केंद्र सरकार पर राष्ट्रीय एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर आरोप लगाया जा रहा है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पूछताछ के लिए बुलाने के सवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि ईडी (ED) स्वंत्रत कार्रवाई करती है जो उसका काम है.
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि ईडी केंद्र सरकार के हाथ में नहीं है, अगर इस प्रकार का गलत काम करेंगे या कोई गलत ढंग से इसे उपयोग करता है तो स्वाभाविक तौर पर उस पर निगरानी रखना और कार्रवाई करना जांच एजेंसी का काम है. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई पर केंद्र सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है और न ही केंद्र सरकार का नियंत्रण होता है. कुलस्ते ने कहा कि ईडी स्वंत्रत है, किसको नोटिस भेजना, कार्रवाई करना और पूछताछ करना है, ये काम वह स्वयं करती है.
केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्ग पहुंचकर पहले जिला पंचायत में निगरानी समिति की बैठक में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकरी योजनाओं की जानकारी ली और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वास्तविक हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए. केंद्रीय राज्य मंत्री कुलस्ते ने संभाग स्तरीय गरीब कल्याण सम्भागीय जनसभा कार्यक्रम में जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के 8 वर्षों में किए गए जनहित के कार्यों के बारे में बताया.
पीएम आवास योजना का लाभ दिलाएंगे- कुलस्ते
मीडिया से चर्चा के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कुलस्ते कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Govt) के आठ वर्ष के कार्यकाल में देश में कई अभूतपूर्व कार्य हुए हैं. पहले की सरकार शहर-गांव के विकास के लिए अगर 100 रुपये भेजती थी तो जनता को मात्र 15 रुपये ही मिलते थे लेकिन अब समय बदल गया है. पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भेजे गए सौ के सौ रुपये जनता के विकास के लिए मिल रहे हैं. केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की जनता को पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) का लाभ नहीं मिल पा रहा है, इसलिए राज्य में कांग्रेस की सरकार के मुख्यमंत्री से चर्चा कर इस योजना के तहत हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh News: राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पर भड़के सीएम भूपेश कहा- बीजेपी के नेता के खिलाफ एक भी...
बीएसपी हादसे को बताया प्रबंधन की लापरवाही
केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र में सेफ्टी लागू की गई है और हाल में हादसे में बीएसपी प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. उन्होंने कहा कि हादसे के जिम्मेदार दो अधिकारियों को सस्पेंड और एक अधिकारी का तबादला किया गया है.
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में फिर शुरू होगा रोका-छेका अभियान, सीएम बघेल ने सभी कलेक्टरों को दिए ये निर्देश