Durg News: मामूली विवाद कैसे पारिवारिक खूनी संघर्ष में बदल जाता है, इसका उदाहरण दुर्ग जिले के रूही गांव में देखने को मिला है. आरोप है कि पूर्व सरपंच और उसके भाई ने विवाद के बाद घर में मौजूद महिला-पुरूषों को बाहर निकालकर सरेआम लाठी डंडे से बुरी तरह पीट दिया. मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के 36 घंटे बीत जाने पर भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
पूर्व सरपंच की दबंगई का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में पीड़ित नोखु सिंगौर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मारपीट करने वाले पूर्व सरपंच पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ित का कहना है कि अनहोनी होने पर दबंगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. उसने परिवार को बहुत बुरी तरह से पीटने और पत्नी के कपड़े फाड़ने का भी आरोप लगाया है. आपको बता दें कि रूही गांव प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गृह विधानसभा क्षेत्र है. आरोप है कि पूर्व सरपंच और उसके लोगों ने गुंडागर्दी करते हुए पड़ोसी की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना दुर्ग के पाटन थाना क्षेत्र की है. पूर्व सरपंच सुरेश सिंगौर और नोखु सिंगौर पड़ोसी हैं.
घर की महिलाओं को पीटने का आरोप
पुलिस का कहना है कि नोखु सिंगौर का छोटा भाई पिछले कुछ दिनों से शराब के नशे में सुरेश सिंगौर के साथ गाली गलौच कर रहा था. शुक्रवार की रात मना करने पर विवाद अचानक बढ़ गया. विवाद बढ़कर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट तक जा पहुंचा. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पूर्व सरपंच और उसका भाई महिलाओं को घसीटकर सड़क पर गिराता है और लाठी-डंडे से बुरी तरह पीट देता है. खूनी संघर्ष में नोखु सिंगौर और उसके परिवार के लोगों को गंभीर चोट आई है. पिटाई में गंभीर रूप से घायल हुए नोखु सिंगौर को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मारपीट के दौरान किसी ने भी ना तो बीच बचाव करने का प्रयास किया और ना ही समय पर पुलिस को बुलाया गया. पाटन पुलिस ने घटनाक्रम पर दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है. पूर्व सरपंच सुरेश सिंगौर के खिलाफ पूर्व में भी 420 और मारपीट का मामला दर्ज है. स्थानीय लोगों ने बताया है कि पूर्व सरपंच और उसके परिवार की गुंडागर्दी से पूरा गांव दहशत में है. पाटन थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी ने बताया कि दोनों पड़ोसी हैं और पुराने विवाद में मारपीट की घटना हुई है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर अपराध दर्ज किया है. विवाद का कारण शराब के नशे में गाली-गलौच दिये जाने की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
Kerala News: केरल में BJP और SDPI के दो नेताओं की हत्या पर बवाल, आलप्पुडा में धारा 144 लागू
Kolkata Civic Polls 2021: नगर निगम चुनाव के दौरान बम फेंके गए, तीन मतदाता घायल