(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Navratri 2023: मां बमलेश्वरी के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, पैदल आने वाले भक्तों के बैग पर रेडियम लगाने की व्यवस्था
Chhattisgarh News: नवरात्रि पर मां बमलेश्वरी के भक्त दर्शन करने के लिए पैदल यात्रा करते हैं. पद यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन की तरफ से उनके बैग पर रेडियम लगाने की व्यवस्था की गई है
Maa Bamleshwari Temple Dongargarh: नवरात्रि का पर्व शुरू होते ही छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में स्थित पहाड़ों में वीराजी सुप्रसिद्ध मां बमलेश्वरी मंदिर में लाखों की तादाद में भक्त माँ बम्लेश्वरी के दर्शन करने पहुंचते हैं. माता बमलेश्वरी की पूजा करते हैं. कुछ भक्त कई किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए मां बमलेश्वरी के दर्शन करने पहुंचते हैं.
ऐसे में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर प्रशासन और पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. पुलिस ने पद यात्रियों के लिए रूट मैप तैयार किया है.साथ ही पदयात्रियों के बैग पर रेडियम लगाने की व्यवस्था की है ताकि रात में चलने वाले पदयात्री वाहन चालकों को आसानी से दिखाई दे सकें.
लाखों की संख्या में हर साल पहुंचते हैं भक्त
हर साल नवरात्रि पर मां बमलेश्वरी के दर्शन करने के लिए भक्त दूर-दूर से डोंगरगढ़ पहुंचते हैं.राज्य भर से भक्त पैदल यात्रा करते हुए मां बमलेश्वरी के मंदिर भी पहुंचते हैं. भक्तों को पैदल चलने किसी तरह को कोई परेशानी न हो, इसे देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से एक रूट तय की गई है. प्रशासन की तरफ से रास्तों पर रोशनी और अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं
दुर्ग एसपी रामगोपाल गर्ग ने पदयात्रियों के लिए बनाए गए रूट का लिया जाजया
दुर्ग एसपी रामगोपाल गर्ग ने डोगरगढ मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने जाने वाले पदयात्रियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुम्हारी टोल प्लाजा से अंजोरा मार्ग तक का सुरक्षा का जायजा लिया है. सभी पदयात्रियो के पीठ पर और बैग में रेडियम स्टीकर लगाने के निर्देश दिए.
ताकि रात के समय में वाहन चालको को पदयात्री आसानी से दिखाई दे सकें और किसी अप्रिय दुर्घटना से बचा जा सके. इसके साथ ही पदयात्रियों के लिए रूट चार्ट और सर्विस रोड में बाएं चलने के लिए विभिन्न स्थानों पर फ्लेक्स भी लगाने के निर्देश दिए गए.
24 घंटे चार नवरात्रि पेट्रोलिंग लगाए गए पद यात्रियों के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
नवरात्रि के दौरान डोगरगढ जाने वाले वाहन चालको की भीड़ को देखते हुए नेशनल हाईवे पर वाहनों की रफ्तार कम करने के लिए ड्रम एवं स्टापर से विभिन्न स्थानों पर जिक-जैक बनाया गया है. इसके अलावा यातायात पुलिस दुर्ग के तरफ से 4 हाईवे पेट्रोलिंग के साथ 4 नवरात्रि पेट्रोलिंग को भी तैनात किया गया है, जो पदयात्री मार्ग कुम्हारी से अंजोरा बाईपास तक 24 घंटे निरंतर अपने अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते रहेंगे. पदयात्रियों को मार्ग में किसी प्रकार की असुविधा होने पर वें यातायात हेल्पलाइन नंबर 9479192029 पर संपर्क कर सकते है.